H G Infra Engineering ने मार्च 2022 में समाप्त तिमाही में मजबत नतीजे पेश किए है। प्रोजेक्ट्स को पूरा करने और मार्जिन दोनों ही नजरियों से कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस यस सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी की निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी आने के बाद इसके परियोजनाओं के पूरे करने के दर में मजबूती आई है। यस सिक्योरिटीज के इ स्टॉक पर पॉजिटीव नजरिया रखता है।
