Get App

यस सिक्योरिटीज को इस इंफ्रा स्टॉक में 50% से ज्यादा की तेजी की उम्मीद, क्या आपने भी कर रखा है निवेश

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के पास काफी बड़ी मात्रा में ऑर्डर है। प्रोजेक्ट को पूरा करने का इसका रिकॉर्ड भी अच्छा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2022 पर 4:43 PM
यस सिक्योरिटीज को इस इंफ्रा स्टॉक में 50% से ज्यादा की तेजी की उम्मीद, क्या आपने भी कर रखा है निवेश
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों से 52फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

H G Infra Engineering ने मार्च 2022 में समाप्त तिमाही में मजबत नतीजे पेश किए है। प्रोजेक्ट्स को पूरा करने और मार्जिन दोनों ही नजरियों से कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस यस सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी की निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी आने के बाद इसके परियोजनाओं के पूरे करने के दर में मजबूती आई है। यस सिक्योरिटीज के इ स्टॉक पर पॉजिटीव नजरिया रखता है।

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के पास काफी बड़ी मात्रा में ऑर्डर है। प्रोजेक्ट को पूरा करने का इसका रिकॉर्ड भी अच्छा है। कंपनी के पास अच्छी मात्रा में वर्किंग कैपिटल है। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में कंपनी के पास बड़ी मात्रा में प्रोजेक्ट है जिसका आगे फायदा मिलता नजर आएगा।

आईटी शेयरों में अभी कुछ और गिरावट मुमकिन, लेकिन घबराएं नहीं फिर आएंगे अच्छे दिन

इन फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए यस सिक्योरिटीज ने इस इंफ्रा स्टॉक्स पर Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 825 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों से 52फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें