आज बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि इस गैपडाउन के बाद बाजार में शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी निचले स्तरों से 125 अंक तो बैंक निफ्टी करीब 500 अंक सुधरा है। आज के कारोबार में बाजार को SBI, ITC, NTPC और मारुति ने सहारा दिया है। वहीं, कल बाजार में लगातार चौथें दिन तेजी देखने को मिली थी और निफ्टी 5 महीने के बाद एक बार फिर 18000 का अपना मनोवैज्ञानिक लेवल पार करने में कामयाब रहा।