Zomato बोर्ड ने Blinkit के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने 4447 करोड़ रुपये में इस सौदे को मंजूरी दी। डील के मुताबिक Blinkit के फाउंडर Albinder Dhindsa कंपनी में बने रहेंगे। इसके साथ ही दोनों कंपनियां अलग-अलग कारोबार करती रहेंगी। ये डील शेयर स्वैप के जरिए होगी। इसके लिए Zomato करीब 7.4% इक्विटी घटाएगी। Zomato द्वारा Blinkit को 70.76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 62.85 करोड़ शेयर जारी किये जायेंगे।