Get App

जोमैटो की होगी BLINKIT, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Blinkit को Zomato द्वारा 70.76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 62.85 करोड़ शेयर जारी किये जायेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2022 पर 11:30 AM
जोमैटो की होगी BLINKIT, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड
CLSA ने Zomato पर खरीदारी की रेटिंग सुझाई है और शेयर का लक्ष्य 90 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Zomato बोर्ड ने Blinkit के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने 4447 करोड़ रुपये में इस सौदे को मंजूरी दी। डील के मुताबिक Blinkit के फाउंडर Albinder Dhindsa कंपनी में बने रहेंगे। इसके साथ ही दोनों कंपनियां अलग-अलग कारोबार करती रहेंगी। ये डील शेयर स्वैप के जरिए होगी। इसके लिए Zomato करीब 7.4% इक्विटी घटाएगी। Zomato द्वारा Blinkit को 70.76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 62.85 करोड़ शेयर जारी किये जायेंगे।

हालांकि कंपनी के बोर्ड द्वारा Blink Commerce के अधिग्रहण को मंजूरी दिए जाने के बाद आज यानी 27 जून को एक मजबूत ओपनिंग के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के शेयर लाल निशान में फिसल गए।

बीएसई पर शेयर 73 रुपये पर खुला, जो पिछले बंद से लगभग 3 प्रतिशत अधिक है। इसके बाद सुबह 11:18 बजे यह करीब 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.95 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें