Bitcoin: इस कंपनी के पास हैं 4 लाख बिटकॉइन, अभी और खरीदने का प्लान, 2 साल में 2800% बढ़ा शेयर

Bitcoin Prices: बिटकॉइन की वजह से एक अमेरिकी कंपनी के शेयरधारक मालामाल हो गए हैं। पिछले 2 साल में इस कंपनी का शेयर करीब 2,800 फीसदी बढ़ चुका है। इस कंपनी का नाम है माइक्रोस्ट्रेटजी इंक ( MicroStrategy Inc), जो अपने क्लाइंट्स को बिजनेस इंटेलिजेंस और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। कंपनी के फाउंडर माइकल सैलर का बिटकॉइन पर भरोसा आज इसके लिए काम कर गया है

अपडेटेड Dec 05, 2024 पर 4:52 PM
Story continues below Advertisement
MicroStrategy इंक के फाउंडर ने 2020 में Bitcoin में 25 करोड़ डॉलर के निवेश का ऐलान किया था

Bitcoin Prices: बिटकॉइन की वजह से एक अमेरिकी कंपनी के शेयरधारक मालामाल हो गए हैं। पिछले 2 साल में इस कंपनी का शेयर करीब 2,800 फीसदी बढ़ चुका है। इस कंपनी का नाम है माइक्रोस्ट्रेटजी इंक ( MicroStrategy Inc), जो अपने क्लाइंट्स को बिजनेस इंटेलिजेंस और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। कंपनी के फाउंडर माइकल सैलर का बिटकॉइन पर भरोसा आज इसके लिए काम कर गया है। माइक्रोस्ट्रेटजी इंक के फाउंडर और सीईओ माइकल सैलर ने 11 अगस्त, 2020 को ऐलान किया कि उनकी कंपनी बिटकॉइन में 25 करोड़ डॉलर का लॉन्ग-टर्म निवेश करेगी।

माइक्रोस्ट्रेटजी ने उस दिन 11,600 डॉलर की औसत कीमत पर 21,454 बिटकॉइन खरीदे। उसी दिन, बिटकॉइन 14,028 डॉलर के भाव पर बंद हुआ, जबकि माइक्रोस्ट्रेटजी के खुद के शेयर अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज पर 14 डॉलर के भाव पर बंद हुए।

आज करीब 4 साल बाद एक बिटकॉइन की कीमत 1,00,000 डॉलर के पार चली गई है, जबकि माइक्रोस्ट्रेटीजी के शेयर अब 400 डॉलर के निशान से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। यह शेयर में करीब 2,800 पर्सेंट का बंपर रिटर्न दिखाता है। इस रिटर्न का भी अधिकतर हिस्सा बस पिछले 2 साल में आया है। इस साल 2024 में अब तक माइक्रोस्ट्रेटीज के शेयरों में 550% की तेजी आ चुकी है। वहीं 2023 में इसने करीब 350% का रिटर्न दिया था।


माइक्रोस्ट्रेटजी ने 2020 के बाद से कई बार बिटकॉइन में अपना निवेश बढ़ाया है और आज यह उसके एक बैलेंस-शीट का बड़ा हिस्सा है। माइकल सैलर की बिटकॉइन को लेकर भरोसा या जुनून ऐसा है कि अब उनकी कंपनी के शेयर अधिकतम समय बिटकॉइन की कीमतों के साथ ही चलते हैं।

पिछले महीने, माइक्रोस्ट्रेटजी ने ऐलान कि वह बिटकॉइन की अतिरिक्त खरीद के लिए अपने शेयरों की बिक्री के जरिए 21 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है। पिछले सप्ताह में, माइक्रोस्ट्रेटजी ने अपने खुद के 37 लाख शेयर बेचे हैं और उन पैसों का इस्तेमाल करीब 1.5 अरब डॉलर के बिटकॉइन खरीदने के लिए किया गया।

आज की तारीख में, माइक्रोस्ट्रेटजी के पास 4 लाख से ज्यादा बिटकॉइन हैं, जिनकी मौजूदा बाजार भाव पर कीमत करीब 41 अरब डॉलर से ज्यादा है। इसके साथ ही यह कंपनी अब दुनिया में बिटकॉइन की सबसे बड़ा कॉरपोरेट धारक बन गई है।

हालांकि इस तरह के कदम में रिस्क भी काफी होता है। अगर भविष्य में बिटकॉइन या क्रिप्टोकरेंसी के लिए चीजें मुश्किल होती हैं, तो बिटकॉइन के साथ माइक्रोस्ट्रेटजी के शेयरों में भी गिरावट आ सकती है। जैसे 2022 में जब बिटकॉइन की कीमतें 63% गिर गई थीं और उस दौरान माइक्रोस्ट्रेटजी के शेयरों में भी 74% की गिरावट आई थी।

यह भी पढ़ें- Tata Group Share: टाटा ग्रुप के इन कंपनियों में क्या आपको भी हो रहा है Loss, तो क्या निकल जाने में हैं भलाई, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।