Get App

मल्टीबैगर शेयर पाने के लिए अपनाना होगा बेवकूफी भरा तरीका: दिग्गज फंड मैनेजर सिद्धार्थ भैया

How to Find Multibagger Stocks: शेयर बाजार में हम सभी की चाहत होती है कि हम अपने पोर्टफोलियो में कुछ मल्टीबैगर्स शेयर जोड़ लें। मल्टीबैगर मतलब वे शेयर, जो कुछ ही समय में आपके पैसे को कई गुना तक बढ़ा देते हैं। अगर ऐसे दो-तीन शेयर मिल जाएं, तो आपकी शेयर बाजार से मोटी कमाई हो सकती है। लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं, जो समय से किसी मल्टीबैगर शेयर की पहचान कर पाते हैं। ऐसे ही एक दिग्गज हैं सिद्धार्थ भैया (Siddhartha Bhaiya)। मल्टीबैगर शेयर चुनने के मामले में इनका ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 05, 2023 पर 10:45 PM
मल्टीबैगर शेयर पाने के लिए अपनाना होगा बेवकूफी भरा तरीका: दिग्गज फंड मैनेजर सिद्धार्थ भैया
सिद्धार्थ भैया, एक्विटस इनवेस्टमेंट कंसल्टेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं

How to Find Multibagger Stocks: शेयर बाजार में हम सभी की चाहत होती है कि हम अपने पोर्टफोलियो में कुछ मल्टीबैगर्स शेयर जोड़ लें। मल्टीबैगर मतलब वे शेयर, जो कुछ ही समय में आपके पैसे को कई गुना तक बढ़ा देते हैं। अगर ऐसे दो-तीन शेयर मिल जाएं, तो आपकी शेयर बाजार से मोटी कमाई हो सकती है। लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं, जो समय से किसी मल्टीबैगर शेयर की पहचान कर पाते हैं। ऐसे ही एक दिग्गज हैं सिद्धार्थ भैया (Siddhartha Bhaiya)। ये एक्विटस इनवेस्टमेंट कंसल्टेंसी (Aequitas Investment Consultancy) नाम की एक पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस फर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं।

मल्टीबैगर शेयर चुनने के मामले में इनका ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है। इनके पोर्टफोलियो में अवंति फीड्स (Avanti Feeds), अपार इंडस्ट्रीज (Apar industries), गुजरात अंबुजा (Gujarat Ambuja) और जिंदल स्टीनलेस (Jindal Stainless) जैसी कई कंपनियां है, जिन्होंने कई गुना का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सिद्धार्थ कैसे इन मल्टीबैगर शेयरों को समय रहते पहचान लेते हैं? इनकी क्या रणनीति होती है, इस वीडियो में आज हम इसी बारे में बात करेंगे।

सिद्धार्थ भैया ने मल्टीबैगर खोजने का अपना सीक्रेट फार्मूला यह बताया है कि आप बिल्कुल ही मूर्खतापूर्ण तरीके से शेयर खरीदें और उसी बेकवूफी के साथ शेयर बेच दें। आसाना शब्दों में इसका मतलब है कि धारा के बिल्कुल विपरीत निवेश करना। यानी किसी शेयर को ऐसे समय में खरीदें, जब उसके बारे में बिल्कुल बात न की जा रही हो और शेयर मरा हुआ पड़ा हो। वहीं दूसरी तरफ इसको बेचिए तब, जब आपको लगे की स्थिति बदल गई है और हर दूसरा आदमी अब यह शेयर खरीद रहा है।

सिद्धार्थ ने कहा इसके अलावा मल्टीबैगर रिटर्न पाने के लिए सबसे जरूरी चीज है कि आप उस शेयर को लंबे समय तक होल्ड कर रखें और बेचे नहीं। उदाहरण के लिए राकेश झुनझुनवाला को देखें, तो उन्हें सबसे ज्यादा फायदा टाइटन के शेयर ने कराया था। टाइटन के शेयरों में कई बार 30% या उससे भी ज्यादा की गिरावट आई, लेकिन उन्होंने फिर भी इसे बेचा नहीं और होल्ड करके रखा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें