How to Find Multibagger Stocks: शेयर बाजार में हम सभी की चाहत होती है कि हम अपने पोर्टफोलियो में कुछ मल्टीबैगर्स शेयर जोड़ लें। मल्टीबैगर मतलब वे शेयर, जो कुछ ही समय में आपके पैसे को कई गुना तक बढ़ा देते हैं। अगर ऐसे दो-तीन शेयर मिल जाएं, तो आपकी शेयर बाजार से मोटी कमाई हो सकती है। लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं, जो समय से किसी मल्टीबैगर शेयर की पहचान कर पाते हैं। ऐसे ही एक दिग्गज हैं सिद्धार्थ भैया (Siddhartha Bhaiya)। ये एक्विटस इनवेस्टमेंट कंसल्टेंसी (Aequitas Investment Consultancy) नाम की एक पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस फर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं।
