Get App

मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में कैसी रही बाजार की चाल, आइए डालते हैं एक नजर

नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल के कारोबार में सेंसेक्स 24,700 के स्तर से बढ़कर 56,000 के स्तर पर पहुंच गया है। इस अवधि में सेंसेक्स में करीब 125 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2022 पर 3:48 PM
मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में कैसी रही बाजार की चाल, आइए डालते हैं एक नजर
स्टॉक मार्केट के जानकारों के मुताबिक नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदमों के चलते अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर से ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की तरफ तेज शिफ्टिंग होती नजर आई है।

नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले 8 साल के दौरान देश की इकोनॉमी से जुड़े तमाम बडे़ कदम उठाए गए हैं। नोटबंदी, जीएसटी (GST), मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, वोकल फॉर लोकल केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कुछ ऐसे कदम हैं जिन्होंने भारत के कारोबारी माहौल में बड़ा बदलाव किया है।

स्टॉक मार्केट के जानकारों के मुताबिक नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदमों के चलते अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर से ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की तरफ तेज शिफ्टिंग होती नजर आई है। इस प्रक्रिया में डिजिटलीकरण का भी अहम योगदान रहा है। बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल, स्टार्टअप इंडिया जैसे अभियानों के चलते भारत में केमिकल और दूसरे सेक्टरों में जोरदार प्रगति हुई है।

लाइव मिंट में छपी खबर के मुताबिक SMC Global Securities के सौरभ जैन का कहना है कि नोटबंदी और जीएसटी के लागू होने के बाद डिजिटलीकरण के जरिए अनऑर्गेनाइज्ड कारोबार की शिफ्टिंग ऑर्गेनाइज्ड में होती दिखी है। जिसकी वजह से लिस्टेड ऑर्गेनाइज्ड कंपनियों के तिमाही नतीजों में मजबूती आई है और इन कंपनियों के कारोबारी संचालन के लिए लिक्विडिटी में बढ़ोतरी हुई है।

वर्तमान में घरेलू संस्थागत निवेशक, एफआईआई की तरफ से होनी वाली बिकवाली की भरपाई करते नजर आए हैं। इसकी वजह यह रही है कि मोदी सरकार द्वारा उठाए गए इन कदमों के चलते बाजार में लिक्विडिटी में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें