ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के शेयरों में आज 6 जनवरी को गिरावट देखी गई। हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। दरअसल, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला इस हफ्ते भी जारी है, जो नए साल के पहले हफ्ते से शुरू हुआ था। इसके चलते इन शेयरों में जमकर बिकवाली हो रही है। HPCL के शेयरों में आज 5.97 फीसदी की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 388.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके अलावा, BPCL के शेयर 3.69 फीसदी और IOC के शेयर 3.84 फीसदी टूट गए।