Get App

शेयर बाजार के लिए 2025 होने वाला है बुरा साल? HSBC ने 5,000 अंक घटा दिया सेंसेक्स का टारगेट

शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच निवेशकों के लिए एक और झटके वाली खबर हैं। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने भारतीय शेयर बजार की रेटिंग को "ओवरवेट" से घटाकर न्यूट्रल कर दिया है। इतना ही उसने 2025 के लिए सेंसेक्स के टारगेट में भी एकमुश्त 5,000 अंकों की कटौती कर दी है। HSBC ने पहले अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उसे 2025 में सेंसेक्स के 90,520 के स्तर तक जाने की उम्मीद है। लेकिन अब उसने यह टारगेट बदलकर 85,990 कर दिया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 10, 2025 पर 6:52 PM
शेयर बाजार के लिए 2025 होने वाला है बुरा साल? HSBC ने 5,000 अंक घटा दिया सेंसेक्स का टारगेट
एवेंडस कैपिटल के एंड्र्यू हालैंड ने कहा कि शेयर बाजार अब ओवरसोल्ड टेरिटरी में पहुंच रहा है

शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच निवेशकों के लिए एक और झटके वाली खबर हैं। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने भारतीय शेयर बजार की रेटिंग को "ओवरवेट" से घटाकर न्यूट्रल कर दिया है। इतना ही उसने 2025 के लिए सेंसेक्स के टारगेट में भी एकमुश्त 5,000 अंकों की कटौती कर दी है। HSBC ने पहले अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उसे 2025 में सेंसेक्स के 90,520 के स्तर तक जाने की उम्मीद है। लेकिन अब नया साल को बीते कुछ ही दिन हुए हैं और HSBC ने बाजार में जारी गिरावट के बीच अपना यह टारगेट बदल दिया है। HSBC ने कहा कि अब उसे सेंसेक्स के इस साल सिर्फ 85,990 अंक तक ही पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि यह नया स्तर अभी भी सेंसेक्स में मौजूदा स्तर से 10% ऊपर है।

HSBC ने जहां सेंसेक्स के टारगेट में कटौती की है। वहीं इसने चीन और हांगकांग के शेयर बाजारों को 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है। दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार की रेटिंग को भी इसने 'अंडरवेट' से बढ़ाकर 'न्यूट्रल' कर दिया गया है।" इसका मतलब है कि HSBC को इस समय भारत से अधिक चीन और हांगकांग के शेयर बाजार में पैसा बनने की उम्मीद है।

HSBC ने अपने नोट में कहा है कि हाल के सालों में भारतीय बाजारों में 25% की सालाना ग्रोथ देखने को मिली थी, लेकिन अब मुनाफे में नरमी आई है, और वैल्यूएशन फॉरवर्ड अर्निंग के 23 गुना पर पहुंच गया है, जो बेहद ऊंचा है।

HSBC ने कहा है कि भारतीय बाजारों की मीडियम और लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी मजबूत है, लेकिन बढ़ती लागत और धीमी विकास दर के कारण शॉर्ट-टर्म में सीमित बढ़त की संभावना है, जिसके चलते उसने रेटिंग घटाने का फैसला किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें