शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच निवेशकों के लिए एक और झटके वाली खबर हैं। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने भारतीय शेयर बजार की रेटिंग को "ओवरवेट" से घटाकर न्यूट्रल कर दिया है। इतना ही उसने 2025 के लिए सेंसेक्स के टारगेट में भी एकमुश्त 5,000 अंकों की कटौती कर दी है। HSBC ने पहले अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उसे 2025 में सेंसेक्स के 90,520 के स्तर तक जाने की उम्मीद है। लेकिन अब नया साल को बीते कुछ ही दिन हुए हैं और HSBC ने बाजार में जारी गिरावट के बीच अपना यह टारगेट बदल दिया है। HSBC ने कहा कि अब उसे सेंसेक्स के इस साल सिर्फ 85,990 अंक तक ही पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि यह नया स्तर अभी भी सेंसेक्स में मौजूदा स्तर से 10% ऊपर है।