कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो केयान्स टेक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, मैक्स हेल्थकेयर, इंडस टावर्स और परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं पीएफसी, हुडको, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, इरेडा और एसजेवीएन में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, मैनकाइंड, श्रीसीमेंट और पिडीलाइट में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि बैंक ऑफ इंडिया, टाटा टेक्नोलॉजी, सीमेंस, ऑयल इंडिया और मुथूट फाइनेंस में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पावर ग्रिड, इंडस टावर्स, नाइका, सन टीवी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-