Get App

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार बढ़त पर बंद हुआ बाजार, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव

Indus Towers के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए मानस जायसवाल ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 401 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Indus Towers के शेयर में 410 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 397 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 5:14 PM
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार बढ़त पर बंद हुआ बाजार, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव
Sun TV पर AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने 598 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो केयान्स टेक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, मैक्स हेल्थकेयर, इंडस टावर्स और परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं पीएफसी, हुडको, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, इरेडा और एसजेवीएन में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, मैनकाइंड, श्रीसीमेंट और पिडीलाइट में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि बैंक ऑफ इंडिया, टाटा टेक्नोलॉजी, सीमेंस, ऑयल इंडिया और मुथूट फाइनेंस में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पावर ग्रिड, इंडस टावर्स, नाइका, सन टीवी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Power Grid

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि Power Grid के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 295 के स्ट्राइक वाली कॉल 2.50 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 5/6.5 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 0.80 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Indus Towers Future

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Indus Towers के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 410 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 397 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 401 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें