Hyundai Motor IPO Listing: कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ की लिस्टिंग ने निवेशकों को करारा झटका दिया। डेढ़ फीसदी के करीब डिस्काउंट पर शेयरों की एंट्री हुई और एंट्री के बाद भी राहत नहीं मिली क्योंकि शेयर और टूट गए। एक बार आईपीओ निवेशक मुनाफे में पहुंचे जब यह 1968.80 रुपये के भाव पर पहुंचा लेकिन फिर यह टूट गया और 1960 रुपये के भाव पर जारी हुआ यह शेयर टूटकर 1807.05 रुपये के भाव तक आ गया। इसके बाद थोड़ी रिकवरी हुई लेकिन दिन के आखिरी में 1820.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 7.12 फीसदी के घाटे में हैं। हालांकि एंप्लॉयीज अभी भी मुनाफे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 186 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है। इसके 27870 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1960 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹1931.00 और NSE पर ₹1,934.00 पर एंट्री हुई है।