उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ से चलती ट्रक से भारतीय वायु सेना के मिराज फाइटर जेट के टायर चोरी होने की घटना सामाने आई है। ये टायर राजस्थान के जोधपुर स्थिति एयर बेस ले जाए जा रहे थे। ये घटना शहीद पथ पर 27 नवंबर को हुई जब Mirage-2000 fighter jet के 6 नए टायर ट्रक के जरिए बख्सी का तालाब एयर बेस लखनऊ से जोधपुर एयर बेस ले जाए जा रहे थे।