Get App

2024 में किन 6 सेक्टर्स से होगा फायदा, किन शेयरों पर लगाएं दांव? ICICI डायरेक्ट ने बताया

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट को साल 2024 में 6 सेक्टर्स से उम्मीदें है। उसने निवेशकों को इन सेक्टर्स की कंपनियों पर नजर रखने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कॉरपोरेट आय में लगातार बढ़ोतरी, जीडीपी में मजबूत, कमोडिटी कीमतों में नरमी जारी रहने के संकेत और ग्लोबल लेवल पर ब्याज दरों में कटौती की संभावना के कारण 2024 में भी भारत का प्रदर्शन बाकी उभरते देशों के मुकाबले बेहतर रह सकता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2024 पर 2:44 PM
2024 में किन 6 सेक्टर्स से होगा फायदा, किन शेयरों पर लगाएं दांव? ICICI डायरेक्ट ने बताया
ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि 2024 में कैपेक्स साइकल एक मजबूत थीम हो सकती है

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) को साल 2024 में 6 सेक्टर्स से उम्मीदें है। उसने निवेशकों को इन सेक्टर्स की कंपनियों पर नजर रखने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कॉरपोरेट आय में लगातार बढ़ोतरी, जीडीपी में मजबूत, कमोडिटी कीमतों में नरमी जारी रहने के संकेत और ग्लोबल लेवल पर ब्याज दरों में कटौती की संभावना के कारण 2024 में भी भारत का प्रदर्शन बाकी उभरते देशों के मुकाबले बेहतर रह सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में प्राइवेट कैपेक्स में उछाल के संकेत, इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार की ओर से होने वाले अधिक खर्च, रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन और मार्जिन में बढ़ोतरी के चलते भारत का प्रदर्शन शानदार रहा था।

ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि 2024 में निवेशकों को कैपेक्स साइकल, सीमेंट, स्टील, ऑटो, बैंक और रियल एस्टेट सेक्टर्स या थीम पर नजर रखना चाहिए। वहीं इसने 2024 के लिए अपने पसंदीदा शेयरों की लिस्ट में UGRO कैपिटल, SBI कार्ड्स, NMDC, यूनो मिंडा, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, बिड़ला कॉर्पोरेशन और ग्रिंडवेल नॉर्टन को शामिल किया है।

1. कैपेक्स साइकल

2024 में कैपिटल एक्सपेंडिचर एक प्रमुख प्राथमिकता बनी रहेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-24 के दौरान सरकारी कैपेक्स में सालाना 30 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी की उम्मीद है और जीडीपी के मुकाबले कैपेक्स का अनुपात 3.3 प्रतिशत के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। ICICI डायरेक्ट के अनुसार, रेलवे और सड़क पर वित्त वर्ष 2018-24 के दौरान क्रमशः 6x और 3.3x का आवंटन देखा जाएगा। फर्टिलाइजर्स, रिफाइनरी, ट्रांसपोर्ट, बिजली, स्टील, शिपिंग जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में भी कैपेक्स बढ़ने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें