घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) को साल 2024 में 6 सेक्टर्स से उम्मीदें है। उसने निवेशकों को इन सेक्टर्स की कंपनियों पर नजर रखने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कॉरपोरेट आय में लगातार बढ़ोतरी, जीडीपी में मजबूत, कमोडिटी कीमतों में नरमी जारी रहने के संकेत और ग्लोबल लेवल पर ब्याज दरों में कटौती की संभावना के कारण 2024 में भी भारत का प्रदर्शन बाकी उभरते देशों के मुकाबले बेहतर रह सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में प्राइवेट कैपेक्स में उछाल के संकेत, इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार की ओर से होने वाले अधिक खर्च, रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन और मार्जिन में बढ़ोतरी के चलते भारत का प्रदर्शन शानदार रहा था।