Tata Motors के शेयरों में जबरदस्त तेजी, जेपी मॉर्गन ने 36% बढ़ा दिया टारगेट प्राइस, जानें कारण

Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयर आज 4 जनवरी शुरुआती कारोबार में 2.1 फीसदी बढ़कर 798 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा मोटर्स के शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस में भी भारी इजाफा किया है। इसी खबर के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखी गई

अपडेटेड Jan 04, 2024 पर 10:31 AM
Story continues below Advertisement
Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स की बिक्री दिसंबर में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़ी

Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयर आज 4 जनवरी शुरुआती कारोबार में 2.1 फीसदी बढ़कर 798 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा मोटर्स के शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस में भी भारी इजाफा किया है। इसी खबर के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखी गई। इसके साथ ही पिछले दो दिनों से कंपनी के शेयरों में जारी गिरावट का सिलसिला भी आज टूट गया। जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स के स्टॉक के लिए अब 925 रुपये का नया टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके पिछले टारगेट प्राइस के मुकाबले करीब 36 फीसदी अधिक है। साथ ही यह 781 रुपये के पिछले बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की और तेजी आने की संभावना जताता है।

जेपी मॉर्गन के एनालिस्ट्स का कहना है कि टाटा मोटर्स का टारगेट प्राइस बढ़ाए जाने के पीछे मुख्य कारण इसकी ब्रिटिश सब्सिडियरी फर्म जगुआर लैंड रोवर (JLR) के बेहतर आंकड़े हैं। उनका कहना है कि JLR का मार्जिन और फ्री कैश फ्लो दोनों उम्मीदों से बेहतर रहा है। इसके अलावा कंपनी अब वॉल्यूम की जगह मुनाफे पर फोकस कर रही है, जो अच्छी बात है।

जेपी मॉर्गन ने कहा कि राइवल कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी लचीली बनी हुई है और यह भी इसके शेयरों की रेटिंग को अपग्रेड किए जाने का एक प्रमुख कारण है।


यह भी पढ़ें- Multibagger stock : 10 साल में 1 लाख के बन गए 25 लाख, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह शेयर?

टाटा मोटर्स की बिक्री दिसंबर में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़ी। टाटा मोटर्स ने दिसंबर में कुल 77,855 यूनिट्स बेचीं, जो एक साल पहले इसी महीने में 74,356 यूनिट्स था। दिसंब महीने में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 43,675 यूनिट्स रही।

टाटा मोटर्स, निफ्टी-50 का इकलौता स्टॉक था, जिसकी कीमत 2023 में दोगुनी हो गई। साल के अंत में इसका भाव अपने नए ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया था। जेएलआर बिजनेस के लिए एक मजबूत आउटलुक, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मजबूत संभावनाओं और डिस्पोजेबल आय में बढ़ोतरी के बीच SUV की मांग बढ़ने से यह शेयर अधिकांश ब्रोकरेज के लिए ऑटो शेयरों में शीर्ष पर बना हुआ है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 04, 2024 10:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।