डिप में खरीदारी का मौका? अगले हफ्ते ये 2 शेयर करा सकते हैं दमदार कमाई: ICICI सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह

ICICI सिक्योरिटीज के टेक्निकल हेड धर्मेश शाह का मानना है कि निफ्टी 50 में फिलहाल जो हल्की गिरावट देखी जा रही है, वह एक हेल्दी कंसोलिडेशन है। उन्होंने कहा कि निफ्टी का 20-दिनों का EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास धीमी गति से रिट्रेस होना, इसके मजबूत प्राइस स्ट्रक्चर को दिखाता है। शाह के मुताबिक, इस स्तर पर किसी भी गिरावट को अच्छे क्वालिटी और मजबूत अर्निंग्स ग्रोथ वाले शेयरों में खरीदारी के लिए एक मौका समझना चाहिए

अपडेटेड Jul 12, 2025 पर 11:00 PM
Story continues below Advertisement
धर्मेश शाह ने Power Finance Corp और Tata Power अगले हफ्ते के अपना टॉप पिक्स बताया है

ICICI सिक्योरिटीज के टेक्निकल हेड धर्मेश शाह का मानना है कि निफ्टी 50 में फिलहाल जो हल्की गिरावट देखी जा रही है, वह एक हेल्दी कंसोलिडेशन है। उन्होंने कहा कि निफ्टी का 20-दिनों का EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास धीमी गति से रिट्रेस होना, इसके मजबूत प्राइस स्ट्रक्चर को दिखाता है। शाह के मुताबिक, इस स्तर पर किसी भी गिरावट को अच्छे क्वालिटी और मजबूत अर्निंग्स ग्रोथ वाले शेयरों में खरीदारी के लिए एक मौका समझना चाहिए। उन्होंने अनुमान जताया कि निफ्टी आने वाले हफ्तों में धीरे-धीरे ऊपर बढ़ेगा और 25,800 के स्तर तक जा सकता है।

शुक्रवार को बाजार में गैप-डाउन ओपनिंग के चलते यह सवाल उठ रहा है कि क्या निफ्टी अगले सप्ताह 24,800 के अहम सपोर्ट लेवल को तोड़ेगा?

धर्मेश शाह ने इस सवाल पर कहा कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौतो को लेकर अनिश्चितता, अर्निंग सीजन और टैरिफ संबंधित घटनाओं के चलते बाजार में आगे भी उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। उन्होंने आगे कहा, "पिछले 10 कारोबारी दिनों में निफ्टी ने अपने पिछली तेजी के 50% हिस्से को ही रिट्रेस किया है। इससे साफ है कि यह केवल एक हेल्दी कंसोलिडेशन है। 24,900–24,800 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है और फिलहाल इसके नीचे जाने की संभावना कम लगती है।"

इसके साथ ही धर्मेश शाह ने अगले सप्ताह के अपने दो पंसदीदा स्टॉक्स भी बताए, जो टेक्निकल चार्ट पर काफी मजबूत दिख रहे हैं-


1. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC)

धर्मेश शाह ने कहा कि यह शेयर पिछले करीब 11 महीनों में 38 फीसदी तक गिर चुका है, लेकिन अब इसने 100-सप्ताह के EMA के पास एक मजबूत बेस बनाता दिख रहा है। यह संकेत देता है कि निचले स्तरों पर खरीदारी की दिलचस्पी बनी हुई है। हाल की उठापटक के बावजूद स्टॉक ₹360–₹370 के अहम सपोर्ट जोन पर टिके रहने में सफल रहा, जो खरीदारी की मांग को दिखाता है।

ध्यान देने वाली अहम बात यह है कि स्टॉक ने सात महीने पुरानी गिरती ट्रेंडलाइन को ब्रेक किया है, जो ₹225 से ₹580 की तेजी के 61.80% रिट्रेसमेंट स्तर के पास सपोर्ट मिलने के बाद हुआ है। यह संकेत देता है कि करेक्शन का दौर शायद पूरा हो चुका है और अब अगले अपमूव की शुरुआत हो सकती है।

आगे चलकर, हमें उम्मीद है कि स्टॉक धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ेगा और 478 रुपये के टारगेट तक जाएगा। यह इसके पिछले गिरावट (₹580–₹357) का 50% रिट्रेसमेंट है। नीचे की ओर 388 रुपये पर मजबूत सपोर्ट देखा जा रहा है।

2. टाटा पावर कंपनी

धर्मेश शाह ने कहा कि पावर इंडेक्स ने दो तिमाहियों की गिरावट के बाद जोरदार रिकवरी दिखाई है। पिछले दो महीनों में यह स्टॉक 200-दिनों के EMA के आसपास एक मजबूत बेस बना रहा है, जो अब एक राइजिंग चैनल का आकार ले रहा है। हमें उम्मीद है कि स्टॉक इस चैनल से ऊपर की ओर ब्रेकआउट करेगा और हमारे 445 रुपये के टारगेट की ओर बढ़ेगा, जो राइजिंग चैनल की ऊपरी सीमा है और इसके दिसंबर 2024 के हाई 447 रुपये के करीब है। इस बीच, 374 रुपये का स्तर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है, क्योंकि यह फरवरी से जून की रैली (₹326–₹416) का 50% रिट्रेसमेंट है।

यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल म्यूचुअल फंडों ने एक साल में दिए 58% तक रिटर्न, लेकिन अब अधिकतर स्कीमें बंद, जानिए क्या है वजह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।