IDFC First Bank Q1 Result: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को जून तिमाही में करारा झटका लगा, जब इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 32% गिर गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 52% की तेजी आई। इसके अलावा तिमाही आधार पर बैंक का एसेट क्वालिटी भी थोड़ा कमजोर हुआ है। बैंक ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है। इसका असर बैंक के शेयरों पर अगले कारोबारी दिन दिख सकता है। शेयरों के मौजूदा स्थिति की बात करें तो शुक्रवार 25 जुलाई को बीएसई पर यह 3% की गिरावट के साथ ₹70.70 पर बंद हुआ था।