Get App

IDFC फर्स्ट बैंक का शेयर क्रैश, 9% तक टूटा भाव, शुद्ध मुनाफे में आई 73% की बड़ी गिरावट

IDFC First Bank share price: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर सोमवार 28 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में 9% से अधिक गिर गया। यह भारी गिरावट बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद आई है। IDFC फर्स्ट बैंक ने बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा में 73 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 10:09 AM
IDFC फर्स्ट बैंक का शेयर क्रैश, 9% तक टूटा भाव, शुद्ध मुनाफे में आई 73% की बड़ी गिरावट
IDFC First Bank share price: इस साल अबतक इसका शेयर 30 फीसदी से अधिक लुढ़क चुका है

IDFC First Bank share price: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर सोमवार 28 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में 9% से अधिक गिर गया। यह भारी गिरावट बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद आई है। IDFC फर्स्ट बैंक ने बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा में 73 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। बैंक का शुद्ध मुनाफा 200.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में करीब 751 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 21 फीसदी की बढ़ोतरी और यह 4,788 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,950 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए प्रोविजन 1,732 करोड़ रुपये रहा, जो मुख्य रूप से 568 करोड़ रुपये के प्रूडेंट प्रोविजन बफर के कारण था।

सुबह 9.15 बजे के करीब, IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर 8.9 फीसदी की गिरावट के साथ 59.79 रुपये के भाव पर कारोबार र रहे थे। इस साल अबतक इसका शेयर 30 फीसदी से अधिक लुढ़क चुका है।

एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर बात करें तो बैंक ने ग्रॉस- नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) में सुधार देखा गया और यह सितंबर 2024 के अंत में घटकर 1.92 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.11 प्रतिशत था। इसी तरह, नेट एनपीए या बैड लोन पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.68 प्रतिशत से घटकर 0.48 प्रतिशत हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें