IDFC First Bank share price: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर सोमवार 28 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में 9% से अधिक गिर गया। यह भारी गिरावट बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद आई है। IDFC फर्स्ट बैंक ने बताया कि दूसरी तिमाही के दौरान उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा में 73 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। बैंक का शुद्ध मुनाफा 200.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में करीब 751 करोड़ रुपये रहा था।