Get App

IDFC फर्स्ट बैंक इन 2 निवेशकों से जुटाएगा ₹7500 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी, शेयर दिन के निचले स्तर से 4.5% उछला

IDFC First Bank ने गुरुवार को 7,500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने की एक योजना को मंजूरी दी है। बैंक ने बताया कि ये राशि वारबर्ग पिंकस और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की सहयोगी कंपनियों को प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। इसके बदले में इन सहयोगी कंपनियों को IDFC फर्स्ट बैंक की करीब 15% हिस्सदारी मिलेगी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 11:49 AM
IDFC फर्स्ट बैंक इन 2 निवेशकों से जुटाएगा ₹7500 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी, शेयर दिन के निचले स्तर से 4.5% उछला
IDFC First Bank Shares: पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में 20 फीसदी की तेजी आई है

IDFC First Bank Shares: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को लेकर एक बड़ी खबर है। बैंक ने गुरुवार 17 अप्रैल को 7,500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने की एक योजना को मंजूरी दी है। बैंक ने बताया कि ये राशि वारबर्ग पिंकस और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की सहयोगी कंपनियों को प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। इसके बदले में इन सहयोगी कंपनियों को IDFC फर्स्ट बैंक की करीब 15% हिस्सदारी मिलेगी।

इस खबर के बाद IDFC फर्स्ट बैंक के शेयरों ने शुरुआती कारोबार में हुए नुकसान की भरपाई कर ली। सुबह 11 बजे के करीब दिन के निचले स्तर से करीब 4.5 फीसदी छलांग लगाकर हरे निशान में कारोबार कर रहा था।

बता दें कि IDFC फर्स्ट बैंक एक मीडियम साइज का बैंक है। इसकी 971 शाखाएं हैं, 2.31 लाख करोड़ रुपये का लोन बुक है और करीब 2.27 लाख करोड़ रुपये का डिपॉजिट बेस है। बैंक ने एक बयान में बताया कि 7,500 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के बाद उसके प्रति शेयर बुक बैल्यू में करीब 2.3 फीसदी का इजाफा होगा।

बैंक ने बताया कि ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी 'करंट सी इन्वेस्टमेंट्स बी.वी.' उसकी 9.8% हिस्सेदारी के लिए 4,876 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वहीं ADIA की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी 'प्लैटिनम इनविक्टस बी-2025 आरएससी' उसकी 5.10% हिस्सेदारी के लिए लगभग 2,624 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें