IDFC First Bank Shares: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को लेकर एक बड़ी खबर है। बैंक ने गुरुवार 17 अप्रैल को 7,500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने की एक योजना को मंजूरी दी है। बैंक ने बताया कि ये राशि वारबर्ग पिंकस और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की सहयोगी कंपनियों को प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। इसके बदले में इन सहयोगी कंपनियों को IDFC फर्स्ट बैंक की करीब 15% हिस्सदारी मिलेगी।