IDFC First Bank 3000 करोड़ रुपये का फंड जुटा सकता है। बैंक यह पैसा क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए यह पैसा जुटाएगा। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। इस इश्यू में ग्रीन शू ऑप्शन भी होगा। क्यूआईपी में कीमत प्रति शेयर 90-91 रुपये रहने का अनुमान है। यह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर के 3 अक्टूबर के 94.25 रुपये के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले यह 3-4 फीसदी डिस्काउंट है। इस क्यूआईपी के लिए नियुक्त बैंकर्स में देशी और विदेशी कंपनियां शामिल हैं। इस साल अगस्त में बैंक की सालाना आम बैठक (AGM) में फंड जुटाने के प्रस्ताव को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल गई थी। बैंक ने 2021 में भी क्यूआईपी से पैसे जुटाए थे। तब बैंक ने प्रति शेयर 57.35 रुपये के प्राइस पर फंड जुटाया था।