Get App

IEX धड़ाम तो फिर PTC India के शेयर क्यों बने रॉकेट? कपलिंग के नियम का अलग-अलग असर कैसे?

मार्केट कपलिंग से जुड़े नियमों को लागू करने की मंजूरी पर एक तरफ इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX)) के शेयर धड़ाम हो गए तो दूसरी तरफ पीटीसी इंडिया (PTC India) के शेयर रॉकेट बन गए। जानिए ऐसा क्यों और कपलिंग को लेकर पीटीसी इंडिया का क्या कहना है और आईईएक्स के शेयरों को इसने क्यों तोड़ा है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 4:09 PM
IEX धड़ाम तो फिर PTC India के शेयर क्यों बने रॉकेट? कपलिंग के नियम का अलग-अलग असर कैसे?
सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) ने मार्केट कपलिंग से जुड़े नियमों को लागू करने की मंजूरी दे दी। इसके चलत इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयर करीब 28% टूट गए तो दूसरी तरफ PTC India के शेयर करीब 9% उछल गए।

सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) ने मार्केट कपलिंग से जुड़े नियमों को लागू करने की मंजूरी दे दी। इसके चलत इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयर करीब 28% टूट गए तो दूसरी तरफ पीटीसी इंडिया के शेयर करीब 9% उछल गए। इसकी वजह ये है कि कपलिंग के चलते पीटीसी इंडिया को फायदा होने की उम्मीद है। पीटीसी इंडिया के सीएमडी मनोज कुमार झावर (Manoj Kumar Jhawar) का कहना है कि इसके चलते सभी तीनों एक्सचेंजों के पास अब बराबर मौका होगा। पीटीसी इंडिया की एक अनलिस्टेड एक्सचेंज एचपीएक्स में 22% हिस्सेदारी है। इस वजह से पीटीसी इंडिया के शेयर उछल गए।

आज बीएसई पर पीटीसी इंडिया का शेयर 4.26% की बढ़त के साथ ₹198.25 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.81% उछलकर ₹206.90 पर पहुंच गया था। वहीं IEX के शेयर बीएसई पर 29..49% की गिरावट के साथ ₹132.45 के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 30% टूटकर ₹131.50 पर आ गया था जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

क्या कहना है PTC India का?

सीईआरसी ने जनवरी 2026 से डे-अहेड मार्केट (DAM) के लिए मार्केट कपलिंग के नियमों को लागू करने की मंजूरी दी है। पीटीसी इंडिया के सीएमडी का कहना है कि इससे ग्राहकों को सर्विस देने के लिए सभी तीनों एक्सचेंजों को बराबर मौका मिलेगा। अभी अधिकतर वॉल्यूम आईईएक्स के पास ही है। उन्होंने इस ऐलान को मार्केट के लिए अच्छा कहा है। पीटीसी इंडिया के सीएमडी ने उम्मीद जताई है कि एचपीएक्स का मार्केट में दबदबा अब बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि एचपीएक्स प्राइस डिस्कवरी में सक्षम है और इसे लेकर कोई शंका नहीं होनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें