सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) ने मार्केट कपलिंग से जुड़े नियमों को लागू करने की मंजूरी दे दी। इसके चलत इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयर करीब 28% टूट गए तो दूसरी तरफ पीटीसी इंडिया के शेयर करीब 9% उछल गए। इसकी वजह ये है कि कपलिंग के चलते पीटीसी इंडिया को फायदा होने की उम्मीद है। पीटीसी इंडिया के सीएमडी मनोज कुमार झावर (Manoj Kumar Jhawar) का कहना है कि इसके चलते सभी तीनों एक्सचेंजों के पास अब बराबर मौका होगा। पीटीसी इंडिया की एक अनलिस्टेड एक्सचेंज एचपीएक्स में 22% हिस्सेदारी है। इस वजह से पीटीसी इंडिया के शेयर उछल गए।