Czech कार निर्माता कंपनी Volkswagen AG के बैनर तले बनी सबसे किफायती SUV, Skoda Kylaq, को भारत भर के कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) डिपो में लिस्ट किया गया है। इससे सेवारत और सेवानिवृत्तर रक्षाकर्मी सीएसडी चैनलों के माध्यम से स्वीकृत दरों पर SUV खरीद सकेंगे। हालांकि, उपभोक्ताओं को डिपो की उपलब्धता, CSD कीमत और आवश्यक दस्तावेजों की पुष्टि स्थानीय डिपो या अधिकृत स्कोडा डीलरों से करनी चाहिए।