Get App

पारिवारिक कलह के बावजूद Hikal के बोर्ड में बने रहेंगे बाबा कल्याणी के बेटे अमित, AGM में मंजूरी

Hikal Share Price: अमित कल्याणी के रीअपॉइंटमेंट के पक्ष में 99.59% वोट पड़े, जबकि केवल 0.14% ने इसका विरोध किया। 24 सितंबर को हिकल लिमिटेड के शेयरों में तेजी है। हिकल को अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 22.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 5:36 PM
पारिवारिक कलह के बावजूद Hikal के बोर्ड में बने रहेंगे बाबा कल्याणी के बेटे अमित, AGM में मंजूरी
कल्याणी परिवार की हिकल में लगभग 34% हिस्सेदारी है।

भारत फोर्ज के वाइस चेयरमैन और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कल्याणी पारिवारिक कलह के बावजूद, फार्मा कंपनी हिकल लिमिटेड के बोर्ड में बने रहेंगे। हिकल की 23 सितंबर को हुई 37वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स ने नॉन-एग्जीक्यूटिव, नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर उनके रीअपॉइंटमेंट को मंजूरी दे दी। अमित कल्याणी, भारतीय अरबपति बिजनेसमैन और भारत फोर्ज के चेयरमैन और एमडी बाबा कल्याणी के बेटे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमित की मौसी सुगंधा हिरेमठ और उनके परिवार का हिकल में लगभग 35 प्रतिशत हिस्सा है। इन्होंने भी अमित के पक्ष में वोटिंग की। वह भी तब जब हिरेमठ और कल्याणी परिवार के बीच लंबे समय से मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। कल्याणी परिवार की हिकल में लगभग 34% हिस्सेदारी है।

प्रोफेशनल जिम्मेदारियों के आड़े नहीं आने चाहिए मतभेद: सुगंधा हिरेमठ

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सुगंधा हिरेमठ का कहना है कि कई अन्य परिवारों की तरह हमारे परिवार में भी मतभेद हैं। लेकिन ये मतभेद प्रोफेशनल जिम्मेदारियों से अलग होने चाहिए। सुगंधा हिकल में एक नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं। अमित कल्याणी के रीअपॉइंटमेंट के पक्ष में 99.59% वोट पड़े, जबकि केवल 0.14% ने इसका विरोध किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें