IEX Share Price: सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) ने मार्केट कपलिंग से जुड़े नियमों को लागू करने की मंजूरी दे दी। इसका असर तो इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों पर दिखने लगा है और यह धड़ाम से गिर गया। हालांकि ब्रोकरेज फर्म बर्न्स्टीन को आशंका है कि इसकी गिरावट अभी थमने वाली नहीं है और इस वजह से टारगेट प्राइस ही घटा दिया है। आज इसके शेयर बीएसई पर 29..49% की गिरावट के साथ ₹132.45 के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 30% टूटकर ₹131.50 पर आ गया था जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। पिछले साल 24 सितंबर 2025 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई लेवल ₹244.35 पर था।