Get App

Stock Market: 25319 के ऊपर निकला निफ्टी तो दिखेगा 25383-25463 का लेवल, जानें बैंक निफ्टी के लिए क्या है मेक और ब्रेक जोन

Stock Market: वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 25200 पर भारी पुट राइटिंग, 25000-25100 पर भी पुट राइटिंग देखने को मिला। 25000 पर बेस लेकिन स्विंग ट्रेडर्स पहले बेस तक की गिरावट को खरीदें। 25063-25009 के ऊपर जबतक हैं शॉर्ट नहीं करें, 25289-25319 बड़ी रुकावट देखने को मिला।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 7:59 AM
Stock Market: 25319 के ऊपर निकला निफ्टी तो दिखेगा 25383-25463 का लेवल, जानें बैंक निफ्टी के लिए क्या है मेक और ब्रेक जोन
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 25200 पर भारी पुट राइटिंग, 25000-25100 पर भी पुट राइटिंग देखने को मिला।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25289-25319 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25383-25414/25463 पर है। वहीं पहला बेस 25116-25152 पर है जबकि बड़ा बेस 25009-25063 पर है।

कल पहला रजिस्टेंस पार होने के बाद दूसरा रजिस्टेंस हासिल हुआ, 25280-25330 बड़ी रुकावट देखने को मिला। FIIs की कैश में बिकवाली जारी लेकिन इंडेक्स खरीदा, थोड़ी शॉर्ट कवरिंग दिखी। मंथली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल सेटअप खास नहीं लेकिन क्रूड से थोड़ा सहारा है। 25300 और 25500 पर भारी कॉल राइटिंग, एक्सपायरी के दिन FIIs के नेट शॉर्ट 1.06 लाख रहा।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 25200 पर भारी पुट राइटिंग, 25000-25100 पर भी पुट राइटिंग देखने को मिला। 25000 पर बेस लेकिन स्विंग ट्रेडर्स पहले बेस तक की गिरावट को खरीदें। 25063-25009 के ऊपर जबतक हैं शॉर्ट नहीं करें, 25289-25319 बड़ी रुकावट देखने को मिला। पहले रजिस्टेंस पर ट्रेड चेक करें, पार हुआ तो शॉर्ट कवरिंग होगी। 25319 के ऊपर 25383-25414-25463 तक जा सकते हैं।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें