Get App

Edible Oil Import Flat: 2024-25 में खाने के तेल की मांग रही फ्लैट, नेपाल से हो रहा रिफाइंड सोयाबीन, सनफ्लावर ऑयल का इंपोर्ट

Edible Oil Import Flat: देश में खाने के तेल का इंपोर्ट करीब करीब फ्लैट रहा है। 2024-25 मार्केटिंग साल में 160 लाख टन खाने के तेल का ही इंपोर्ट हुआ है। वहीं खास बात ये है कि भारत नेपाल से भी सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल का इंपोर्ट कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 5:37 PM
Edible Oil Import Flat: 2024-25 में खाने के तेल की मांग रही फ्लैट, नेपाल से हो रहा रिफाइंड सोयाबीन, सनफ्लावर ऑयल का इंपोर्ट
नेपाल से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का इंपोर्ट हुआ। सनफ्लावर ऑयल का भी इंपोर्ट हुआ। खाने के तेल का इंपोर्ट कुल 7.5 लाख टन हुआ ।

Edible Oil Import Flat:  देश में खाने के तेल का इंपोर्ट करीब -करीब फ्लैट रहा है। 2024-25 मार्केटिंग साल में 160 लाख टन खाने के तेल का ही इंपोर्ट हुआ है। वहीं खास बात ये है कि भारत नेपाल से भी सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल का इंपोर्ट कर रहा है।

देश खा रहा है कम तेल?

2024-25 में खाने के तेल की मांग फ्लैट रही। इंपोर्ट 160.1 लाख टन खाने के तेल का हुआ। वैल्यू टर्म में इंपोर्ट में 23% की तेजी आई। नवंबर-अक्टूबर तक मार्केटिंग साल चलता है। पाम और सनफ्लावर ऑयल का इंपोर्ट घटा है। सोयाबीन ऑयल के इंपोर्ट में तेजी आई।

2024-2025 में पाम ऑयल आयात घटकर 75.82 लाख टन रह गया जो कि 2023-24 में 90.15 लाख टन पर था। जबकि सोयाबीन ऑयल आयात बढ़कर 54.68 लाख टन हो गया जो पिछले साल 34.40 लाख टन पर था। सनफ्लावर ऑयल का इंपोर्ट भी 2023-24 के 35.06 लाख टन से घटकर 29.36 लाख टन रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें