Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 24395/410-24477/24510 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 24563-24595/24617 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 24282-24228/24189 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 24119-24045/23997 के लेवल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी हम 20 DEMA के नीचे रहे, लॉन्ग सौदे लेकर नहीं गए। 5 सत्र बाद, FIIs की कैश में खरीदारी शुरू हुई। इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में भी खरीदारी हुई।
