निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 22490-22531 पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22561-22791/22610 के स्तर पर नजर आ रहा है। सपोर्ट की बात करें तो इसमें पहला बेस 22381-22325 के लेवल पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 22277-22221/22193 के स्तर पर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि इंडेक्स में 22438 का लेवल पार होने के बाद 22526 का टार्गेट हासिल हो सकता है। इसमें 22500-22600-22700 पर कॉल राइटिंग दिख रही है लिहाजा थोड़ा कंसोलिडेशन संभव है। इंडेक्स में 22300-22200 पर पुट राइटिंग नजर आई है।
