IKIO Lighting IPO Listing: एलईडी से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting) के शेयरों की आज मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला और 67.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में इसके शेयरों ने 391 रुपये पर एंट्री मारी यानी निवेशकों को 37 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 285 रुपये के भाव पर जारी हुआ है। एंट्री करते ही शेयरों ने शानदार उड़ान भरी और 427.40 रुपये तक पहुंच गया था। दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 403.75 रुपये (IKIO Lighting Share Price) पर बंद हुआ यानी कि हर शेयर पर 118.75 रुपये की कमाई हुई। लॉट साइज 52 शेयरों का था।
IKIO Lighting IPO को शानदार रिस्पांस
आईकियो के 607 करोड़ रुपये के आईपीओ को शानदार रिस्पांस मिला था। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के दम पर यह इश्यू 67.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। QIB का हिस्सा 163.06 गुना सब्सक्राइब हुआ तो नॉन-इंस्टीट्यूशनल (NII) का हिस्सा 65.38 गुना और खुदरा निवेशकों का 14.31 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू के तहत 285 रुपये के भाव में 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं और 90 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल के जरिए बिक्री हुई है।
नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों में से 50 करोड़ रुपये से कर्ज चुकता होगा और 212.31 करोड़ रुपये इसके पूर्ण मालिकाना हक वाली आईकियो सॉल्यूशन्स में निवेश होगा ताकि यह नोएडा में एक नया प्लांट बना सके। वहीं आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी इन पैसों का इस्तेमाल होगा।
IKIO Lighting के बारे में डिटेल्स
यह कंपनी एलईडी से जुड़े प्रोडक्ट्स को डिजाइन कर उन्हें तैयार कर बेचती है जिसके बाद ग्राहक इसे अपने ब्रांड नाम से बेचते हैं। इसके चार प्लांट हैं जिसमें से एक उत्तराखंड के सिडकुल हरिद्वार औद्योगिक पार्क में और तीन उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2020 में इसे 21.41 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ जो बढ़कर वित्त वर्ष 2021 में 28.81 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2022 में 50.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023 के नौ महीने अप्रैल-दिसंबर 2022 में इसे 51.35 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।