Get App

आईएमएफ ने अमेरिकी ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 2.9% किया, कहा-मंदी से बचना हो रहा है मुश्किल

आईएमएफ की Kristalina Georgieva ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका में मंदी से बचने का रास्ता और मुश्किल होता जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2022 पर 9:02 AM
आईएमएफ ने अमेरिकी ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 2.9% किया, कहा-मंदी से बचना हो रहा है मुश्किल
2023 के लिए IMF ने अमेरिकी ग्रोथ के अपने अनुमान को 2.3 प्रतिशत से कर करके 1.7 प्रतिशत कर दिया है

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (International Monetary Fund(IMF) ने अमेरिकी आर्थिक विकास के अपने पूर्वानुमान को घटा दिया है। इसका कारण ये है कि फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की आक्रामक ब्याज दर ने डिमांड को कम कर दिया है। इसके साथ ये भविष्यवाणी भी की है कि संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) के मंदी से बचने की कोशिशें कमजोर होती जा रही हैं।

अमेरिकी आर्थिक नीतियों के वार्षिक मूल्यांकन में आईएमएफ ने कहा कि अब उसे 2022 में अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद (US Gross Domestic Product) के 2.9 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। इसका ये अनुमान अप्रैल में इसके सबसे हालिया पूर्वानुमान 3.7 प्रतिशत से कम है।

IMF ने 2023 के लिए अमेरिकी ग्रोथ के अपने अनुमान को 2.3 प्रतिशत से घटाकर 1.7 प्रतिशत कर दिया। अब 2024 में विकास दर 0.8 प्रतिशत तक घटने की उम्मीद है।

पिछले अक्टूबर में आईएमएफ ने इस साल 5.2 प्रतिशत अमेरिकी ग्रोथ की भविष्यवाणी की थी। लेकिन तब से नए कोविड -19 वेरिएंट और डिमांड चैन में आये हुए व्यवधान से रिकवरी धीमी हो गई है। दूसरी तरफ यूक्रेन में रूस के युद्ध के चलते फ्यूल और फूड कीमतों में तेज वृद्धि ने महंगाई को और बढ़ा दिया है और महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें