कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 24 दिसंबर को बाजार सपाट खुला। सेंसेक्स करीब 14 अंक या 0.02 प्रतिशत ऊपर 78554.59 के स्तर पर खुला। निफ्टी 3.55 अंक या 0.01 प्रतिशत नीचे 23749.95 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1084 शेयर बढ़े। जबकि 493 शेयर गिरे। निफ्टी पर भारती एयरटेल, अदाणी एंटरप्राइजेज, बीईएल, टीसीएस और नेस्ले इंडिया के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, सिप्ला, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाइटन के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
