सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में हफ्ते के आखिरी दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते 5Paisa.com के रुचित जैन, Arihant Capital Markets के रत्नेश गोयल और Angel One के समित चव्हाण के बीच मुकाबला हो रहा है। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की रुचित जैन की टॉप कॉल Chennai Petro रही जिसने 10% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की रत्नेश गोयल की टॉप कॉल Tata Elxsi रही जिसने 2% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समित चव्हाण की टॉप कॉल PCBL रही जिसने 3% का रिटर्न दिया।