Get App

इस हफ्ते सभी एक्सपर्ट्स हुए मालामाल, सिर्फ 4 दिन में तीनों ने कमाये 22% से ज्यादा के रिटर्न

EIH पर 5Paisa.com के रुचित जैन ने 182 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 178 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करने पर 205 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। वहीं Can Fin Homes पर Arihant Capital Markets के रत्नेश गोयल ने 621 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 12:50 PM
इस हफ्ते सभी एक्सपर्ट्स हुए मालामाल, सिर्फ 4 दिन में तीनों ने कमाये 22% से ज्यादा के रिटर्न
Triveni Turbine पर Angel One के समित चव्हाण 368 रुपये के लेवल पर 394 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में हफ्ते के आखिरी दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते 5Paisa.com के रुचित जैन, Arihant Capital Markets के रत्नेश गोयल और Angel One के समित चव्हाण के बीच मुकाबला हो रहा है। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की रुचित जैन की टॉप कॉल Chennai Petro रही जिसने 10% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की रत्नेश गोयल की टॉप कॉल Tata Elxsi रही जिसने 2% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समित चव्हाण की टॉप कॉल PCBL रही जिसने 3% का रिटर्न दिया।

KHILADI DAY- 4 RETURN

चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 22% का रिटर्न दिया

चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रत्नेश गोयल के सुझाये स्टॉक्स ने 29% का रिटर्न दिया

चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर समित चव्हाण के सुझाये स्टॉक्स ने 23% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें