शुगर सेक्टर में जो दिल में आए ले लो सभी शेयर चलेंगे, निफ्टी-बैंक निफ्टी पर बड़ा खतरा-सुशील केडिया

सुशील केडिया का कहना है कि निफ्टी बैंक में करेक्श का पहला चरण देखने को मिल सकता है। अब ये करेक्शन के अगले बड़े दौर के लिए तैयार है। अगर 51500 का स्तर टूट जाता है तो इसमें और बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Sep 03, 2024 पर 9:42 PM
Story continues below Advertisement
सुशील केडिया को फाइनेंशियल शेयरों में जियो फाइनेंशियल के शेयर अच्छे लग रहे हैं

Stock picks : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया। उन्होंने कहा कि इस समय ग्लेबल मार्केट को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। डॉलर इंडेक्स इस समय बड़े संदेहास्पद मोड़ पर है इसमें अब बड़ा रिवर्सल देखने को मिल सकता है। डॉलर इंडेक्स ने ऊपर बढ़ने के बाद अब डाउन ग्रेड लाइन को तोड़ दिया है। ऐसे परिस्थिति में ग्लोबल मार्केट को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। बाजार में इस समय सावधानी बरतने की जरूरत है। बाजार में अब तक जहां काफी तेजी आ चुकी है वहां से पैसे निकाल कर ऐसी जगह पैसे डालने की सलाह होगी जो अब तक नहीं चले हैं।

निफ्टी और बैंक निफ्टी बड़े खतरे में

सुशील केडिया का कहना है कि निफ्टी बैंक में करेक्श का पहला चरण देखने को मिल सकता है। अब ये करेक्शन के अगले बड़े दौर के लिए तैयार है। अगर 51500 का स्तर टूट जाता है तो इसमें और बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। निफ्टी में 51500 का स्टॉपलॉस लगा कर शॉर्ट सेलिंग की सलाह होगी। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में भी अब कभी भी करेक्शन आ सकता है। अगर निफ्टी 25200 के नीचे जाता है तो फिर इसमें 23500 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।


Defence stocks : रक्षामंत्री की अगुवाई में DAC की अहम बैठक आज, 1.3 लाख करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मिल सकती है मंजूरी

बलरामपुर चीनी से अभी बचने की सलाह

सुशील केडिया ने शुगर सेक्टर पर बात करते हुए कहा कि साल में ग्लोबल बाजार में शुगर की कीमत दो गुनी हो सकती है। इसके अलावा इथेनॉल को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम से सभी शुगर शेयर बहुत अच्छे लग रहे हैं। शुगर सेक्टर में इस समय जो भी दिल में आए ले लो सभी शेयर चलेंगे। हालांकि बलरामपुर चीनी से अभी बचने की सलाह होगी क्योंकि यह पहले ही काफी ज्यादा भाग चुका है। अगर इसमें कोई बड़ा करेक्शन आता है तभी इसमें खरीदारी करेंगे।

सुशील केडिया को फाइनेंशियल शेयरों में जियो फाइनेंशियल के शेयर अच्छे लग रहे हैं। सुशील का कहना है कि अगर ये शेयर 330 रुपए के ऊपर गया तो इसमें 440 रुपए की चाल शुरू हो जाएगी। इस समय एंजेल ब्रोकिंग और टेस्टी बाइट में और खरीदारी की जा सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।