कारोबारी हफ्ते के पहले दिन को बाजार में वोलैटिलिटी नजर आई। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो बीएसई, एचएफसीएल, यूनियन बैंक, एंजेल वन और जोमैटो के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक, आईआरएफसी, नालको और गोदरेज प्रॉपर्टीज में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। दूसरी तरफ एलटीआई माइंडट्री, फिनिक्स मिल्स, डॉ रेड्डीज, जायडस लाइफ और बाटा के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। वहीं ल्यूपिन, डालमिया भारत, नवीन फ्लोरीन, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और बजाज फिनसर्व के शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इंफोसिस, बीएसई, एलएंडटी और सीजी पावर के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-