Get App

अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें चैंपियन शेयर्स, ये लगाएंगे कमाई की पिच पर रिटर्न के चौके-छक्के

गौरांग शाह ने कहा कि ये लीडिंग इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी है इसका शेयर लंबी अवधि में जोरदार रिटर्न देगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 19, 2021 पर 9:23 AM
अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें चैंपियन शेयर्स, ये लगाएंगे कमाई की पिच पर रिटर्न के चौके-छक्के

इंग्लैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है। CNBC-आवाज़ पर भी हम कमाई का क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। बाजार के CAPTAINS STOCKS चैंपियनशिप खेल रहे हैं। बाजार के BEST प्लेयर के साथ ये मैदान में उतरे हैं। इनका मकसद सिर्फ एक है कमाई की पिच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आप दर्शकों के लिए रिटर्न के चौके-छक्के लगाना।

इस शो में हमारे CAPTAINS की रणनीति साफ है। उनकी टीम में कमाल का बैलेंस है। मजबूती से टिके रहने वाले Long Term प्लेयर, रनरेट बढ़ाने वाले Medium Term प्लेयर और कम समय में शानदार परफॉर्म करने वाले Positional खिलाड़ी उनकी टीम में हैं। यानी हमारे इस मैच में आपको टेस्ट, वनडे और 20-20 का तड़का मिलेगा।

आपके लिए मुनाफे के चौके-छक्के लगाने वाले बाजार के धुरंधर CAPTAINS के रूप में सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Geojit Financial Services के Sr.Vice President गौरांग शाह, मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा और prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान जुड़ गये हैं।

दिग्गज एक्सपर्ट्स के टेस्ट मैच की तर्ज पर यानी लंबी अवधि में बढ़िया रिटर्न देने वाले शेयर्स

Geojit Financial के गौरांग शाह का लंबी अवधि में जोरदार रिटर्न देने वाला स्टॉकः HDFC LIFE

गौरांग ने कहा कि ये लीडिंग इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी है। नये इंश्योरेंस प्रीमियम के साथ लंबी अवधि में ये शेयर अच्छा मुनाफा देगा। गौरांग ने कहा कि इसमें 950 का लक्ष्य देखने को मिलेगा।

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का लंबी अवधि में जोरदार रिटर्न देने वाला स्टॉकः BIOCON

सब समाचार

+ और भी पढ़ें