Get App

Nifty Target: अगले एक साल में बस 2% बढ़ेगा निफ्टी? ब्रोकरेज ने मार्च 2026 के लिए 22850 का दिया टारगेट

Stock Markets: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। निफ्टी-50 में इस साल अब तक 5% की गिरावट आ चुकी है। शेयर बाजार के सामने मौजूद चुनौतियों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म इनक्रीड इक्विटीज ने निफ्टी-50 के लिए अब अपना टारगेट घटाकर 22,850 कर दिया है। इनक्रीड ने यह टारगेट मार्च 2026 तक के लिए दिया है। इसका मतलब है कि ब्रोकरेज को अगले एक साल में निफ्टी के महज 2 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 4:20 PM
Nifty Target: अगले एक साल में बस 2% बढ़ेगा निफ्टी? ब्रोकरेज ने मार्च 2026 के लिए 22850 का दिया टारगेट
Stock Markets: ब्रोकरेज ने कहा कि बुल केस में निफ्टी 15% तक बढ़कर 26,123 पर पहुंच सकता है

Stock Markets: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ, ऊंचे वैल्यूएशन और ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच निफ्टी-50 में इस साल अब तक 5% की गिरावट आ चुकी है। शेयर बाजार के सामने मौजूद चुनौतियों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म इनक्रीड इक्विटीज ने निफ्टी-50 के लिए अब अपना टारगेट घटाकर 22,850 कर दिया है। इनक्रीड ने यह टारगेट मार्च 2026 तक के लिए दिया है। इसका मतलब है कि इनक्रीड इक्विटीज को अगले एक साल तक निफ्टी के महज 2 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।

हालांकि ब्रोकरेज ने इसके साथ एक बुल केस का भी टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि बुल केस में निफ्टी अगले एक साल में 15 प्रतिशत तक बढ़कर 26,123 पर पहुंच सकता है। वहीं बियर केस में ब्रोकरेज को मौजूदा स्तरों से 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,029 पर पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, इनक्रीड इक्विटीज ने अपनी बुल-केस होने की संभावना को 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। वहीं बियर-केस होने की संभवाना को 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर दिया है।

निफ्टी में अस्थिरता जारी रहने की संभावना

इनक्रीड इक्वटीज का कहना है कि ग्लोबल टैरिफ वार की आशंका और भारतीय बाजार का ऊंचा वैल्यूएशन (जो एशियाई बाजारों के 10-साल के औसत से +1 स्टैंडर्ड डेविएशन ऊपर है) निफ्टी में आगे भी उतार-चढ़ाव को बनाए रखेगा। ब्रोकरेज के अनुसार, FY26-FY27 के दौरान शुरुआती डबल-डिजिट की अर्निंग्स ग्रोथ दिखाई दे सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें