Stock Markets: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ, ऊंचे वैल्यूएशन और ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच निफ्टी-50 में इस साल अब तक 5% की गिरावट आ चुकी है। शेयर बाजार के सामने मौजूद चुनौतियों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म इनक्रीड इक्विटीज ने निफ्टी-50 के लिए अब अपना टारगेट घटाकर 22,850 कर दिया है। इनक्रीड ने यह टारगेट मार्च 2026 तक के लिए दिया है। इसका मतलब है कि इनक्रीड इक्विटीज को अगले एक साल तक निफ्टी के महज 2 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।
