Top 10 Markets: मार्च से लेकर अब तक भारत में लिस्टेड कंपनियों यानी बीएसई का मार्केट कैप करीब 1 ट्रिलियन यानी 1 लाख करोड़ डॉलर बढ़ गया। इस तेजी के साथ उछलकर यह 5.33 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले लगातार पांच महीने अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक भारतीय मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव दिखा था। फीसदी के टर्म में बात करें तो भारतीय मार्केट में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप इस दौरान 21% उछल गया जोकि दुनिया के 10 सबसे बड़े इक्विटी मार्केट में सबसे अधिक है। दुनिया के 10 सबसे बड़े इक्विटी मार्केट में भारत का स्थान अमेरिका, चीन, जापान और हॉन्ग कॉन्ग के बाद पांचवे स्थान पर है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 12.5 % और निफ्टी 50 भी 13.5% मजबूत हुआ था। ब्रोडर लेवल पर बात करें तो बीएसई मिडकैप 20.7% और बीएसई स्मॉलकैप 26% से अधिक ऊपर उछल गए।
