India Cements Stock Price: इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में 22 जनवरी को इंट्राडे के दौरान लगभग 13 प्रतिशत तक की गिरावट आई और बीएसई पर भाव 303.45 रुपये के लो तक चला गया।कारोबार खत्म होने पर शेयर 8 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 319.20 रुपये पर सेटल हुआ। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध घाटा बढ़ने से शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन घाटा सालाना आधार पर 2497.45 प्रतिशत बढ़कर 428.84 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 16.51 करोड़ रुपये था।