India’s first ESG Bond: देश का पहला ईएसजी बॉन्ड एनएसई पर लिस्ट हुआ है और यह माइलस्टोन लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने छुआ है। कंपनी ने नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए ₹500 करोड़ जुटाए हैं और अब इस ईएसजी बॉन्ड्स को एनएसई पर लिस्ट कर दिया। ईएसजी बॉन्ड्स की लिस्टिंग देश में पहली बार हुई है। इस एनसीडी का कूपन रेट 6.35% है और इसकी मेच्योरिटी पीरियड 3 वर्ष है। इसमें सालाना ब्याज मिलेगा। इस लेन-देन के लिए लीड मैनेजर का काम एचएसबीसी ने किया था। म
