Get App

गोल्ड ETFs चमके! सितंबर महीने में आया ₹8000 करोड़ का रिकॉर्ड निवेश, एशिया में सबसे अधिक

Gold ETFs: गोल्ड ईटीएफ यानी सोने से जुड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों (Gold ETFs) में सितंबर महीने के दौरान अब तक सबसे अधिक निवेश देखने को मिला है। यह न केवल एशिया में किसी भी देश में गोल्ड ETFs में आया सबसे अधिक निवेश रहा है, बल्कि इसने ग्लोबल स्तर पर भारत को टॉप-4 देशों में शामिल कर दिया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 10:27 AM
गोल्ड ETFs चमके! सितंबर महीने में आया ₹8000 करोड़ का रिकॉर्ड निवेश, एशिया में सबसे अधिक
Gold ETFs: साल 2025 में अब तक भारतीय गोल्ड ETF में कुल 2.18 अरब डॉलर का निवेश आ चुका है

Gold ETFs: गोल्ड ईटीएफ यानी सोने से जुड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों (Gold ETFs) में सितंबर महीने के दौरान अब तक का सबसे अधिक निवेश देखने को मिला है। यह न केवल एशिया में किसी भी देश में गोल्ड ETFs में आया सबसे अधिक निवेश रहा है, बल्कि इसने ग्लोबल स्तर पर भारत को टॉप-4 देशों में शामिल करा दिया है। यह रुझान निवेशकों की सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों के प्रति बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2025 में भारतीय गोल्ड ETF में 90.2 करोड़ डॉलर (करीब 8,000 करोड़ रुपये) का नेट इनफ्लो हुआ। अगस्त के 23.2 करोड़ डॉलर की तुलना में यह 285% की जोरदार उछाल है। यह लगातार चौथा महीना था जब गोल्ड ETF में निवेश का फ्लो पॉजिटिव रहा। मार्च और मई को छोड़कर, पूरे 2025 में हर महीने निवेशकों ने गोल्ड फंड्स में दिलचस्पी दिखाई है।

सितंबर में गोल्ड ETF इनफ्लो के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर रहा, जहां 10.3 अरब डॉलर का निवेश दर्ज हुआ। इसके बाद ब्रिटेन (2.23 अरब डॉलर) और स्विट्जरलैंड (1.09 अरब डॉलर) का नबंर रहा। वहीं भारत 90.2 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ चौथे स्थान पर रहा। कुल मिलाकर, सितंबर में ग्लोबल स्तर पर गोल्ड ETF 17.3 अरब डॉलर का निवेश आया।

सालाना स्तर पर भी रिकॉर्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें