Get App

Sula Vineyards में 8% की भारी गिरावट, इस ब्लॉक डील ने बनाया शेयरों पर बिकवाली का भारी दबाव

Sula Vineyards Share Price: देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके शेयरों में बिकवाली का यह रुझान एक ब्लॉक डील के चलते है। इस ब्लॉक डील के चलते एक निवेशक अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है। इस निवेशक ने 2010 में इसमें हिस्सेदारी खरीदी थी और इसके बाद 2022 में आईपीओ के तहत शेयर बेचे थे और अब फिर ब्लॉक डील के जरिए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 3:47 PM
Sula Vineyards में 8% की भारी गिरावट, इस ब्लॉक डील ने बनाया शेयरों पर बिकवाली का भारी दबाव
मुख्य रूप से कंज्यूमर सेक्टर में पैसे लगाने वाली बेल्जियम की फैमिली-ओन्ड इनवेस्टमेंट होल्डिंग फर्म वर्लइनवेस्ट (Verlinvest) की योजना Sula Vineyards में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की है।

Sula Vineyards Share Price: देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके शेयरों में बिकवाली का यह रुझान इसमें 8 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले एक निवेशक की अपनी पूरी होल्डिंग बेचने की योजना के चलते आया है। आज इसके शेयरों 676.6 करोड़ रुपये के शेयरों की ब्लॉक डील हुई है। ये शेयर किसने बेचे और किसने खरीदे, इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है लेकिन मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि वर्लइनवेस्ट इसमें अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने वाली है।

बिकवाली के चलते सुला विनेयार्ड्स के शेयर इंट्रा-डे में आज BSE पर 8.39 फीसदी टूटकर 565.60 रुपये पर आ गए। भाव में थोड़ी रिकवरी जरूर हुई लेकिन अभी भी यह काफी कमजोर है। दिन के आखिरी में यह 7.81 फीसदी की गिरावट के साथ 569.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

ब्लॉक डील की क्या है प्राइस

मुख्य रूप से कंज्यूमर सेक्टर में पैसे लगाने वाली बेल्जियम की फैमिली-ओन्ड इनवेस्टमेंट होल्डिंग फर्म वर्लइनवेस्ट (Verlinvest) की योजना सुला में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी कई सूत्रों के हवाले से मिली है। वर्लइनवेस्ट की अभी इसमें 8.34 फीसदी हिस्सेदारी है और इसने एक ब्लॉक डील लॉन्च की है। इस डील के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल एडवाइजर है। एस सूत्र ने बताया कि यह डील 5.2 करोड़ डॉलर की हो सकती है और इसका फ्लोर प्राइस 570 रुपये प्रति शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें