Sula Vineyards Share Price: देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके शेयरों में बिकवाली का यह रुझान इसमें 8 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रखने वाले एक निवेशक की अपनी पूरी होल्डिंग बेचने की योजना के चलते आया है। आज इसके शेयरों 676.6 करोड़ रुपये के शेयरों की ब्लॉक डील हुई है। ये शेयर किसने बेचे और किसने खरीदे, इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है लेकिन मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि वर्लइनवेस्ट इसमें अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने वाली है।