Get App

India VIX में लगातार तीसरे दिन गिरावट, तीन दिन में 12% से अधिक फिसला इंडेक्स, इस कारण निवेशकों का जोश हाई

India VIX Index: शेयर बाजार में मौजूद अस्थिरता का संकेत देने वाले इंडिया वीआईएक्स (India Vix) इंडेक्स में गुरुवार 5 जून को लगातार तीसरे दिन गिरावट जा रही। कारोबार के दौरान इंडेक्स करीब 5% टूटकर 14.98 के निचले स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दोपहर 1 बजे के करीब यह थोड़ी रिकवरी के साथ 15.27 पर कारोबार कर रहा था, फिर भी इसमें 3.02% की गिरावट बनी रही

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 2:14 PM
India VIX में लगातार तीसरे दिन गिरावट, तीन दिन में 12% से अधिक फिसला इंडेक्स, इस कारण निवेशकों का जोश हाई
India VIX Index: रेट कट की उम्मीदों से वोलैटिलिटी इंडेक्स VIX में लगातार गिरावट देखी जा रही है

India VIX Index: शेयर बाजार में मौजूद अस्थिरता का संकेत देने वाले इंडिया वीआईएक्स (India Vix) इंडेक्स में गुरुवार 5 जून को लगातार तीसरे दिन गिरावट जा रही। कारोबार के दौरान इंडेक्स करीब 5% टूटकर 14.98 के निचले स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दोपहर 1 बजे के करीब यह थोड़ी रिकवरी के साथ 15.27 पर कारोबार कर रहा था, फिर भी इसमें 3.02% की गिरावट बनी रही। इसके साथ ही पिछले तीन दिनों में यह इंडेक्स 12% से ज्यादा लुढ़क चुका है, जो निवेशकों की बढ़ती उम्मीदों और पॉजिटिव सेंटीमेंट को दिखाता है।

बता दें कि इंडिया VIX का मतलब इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स से है। इससे पता चलता है कि NSE इंडेक्स में अगले तीस दिनों में ट्रेडर कितनी वोलैटिलिटी यानी उतार-चढ़ाव की उम्मीद करते हैं।

RBI रेट कट की उम्मीद बना रही है सहारा

भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के नतीजे शुक्रवार सुबह 10 बजे आएंगे। मार्केट एक्सपर्ट्स और अर्थशास्त्रियों को मानना है कि RBI रेपो रेट में लगातार तीसरी बार 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। इससे पहले आरबीआई ने अप्रैल और फरवरी में भी रेपो रेट घटाए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें