India VIX Index: शेयर बाजार में मौजूद अस्थिरता का संकेत देने वाले इंडिया वीआईएक्स (India Vix) इंडेक्स में गुरुवार 5 जून को लगातार तीसरे दिन गिरावट जा रही। कारोबार के दौरान इंडेक्स करीब 5% टूटकर 14.98 के निचले स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दोपहर 1 बजे के करीब यह थोड़ी रिकवरी के साथ 15.27 पर कारोबार कर रहा था, फिर भी इसमें 3.02% की गिरावट बनी रही। इसके साथ ही पिछले तीन दिनों में यह इंडेक्स 12% से ज्यादा लुढ़क चुका है, जो निवेशकों की बढ़ती उम्मीदों और पॉजिटिव सेंटीमेंट को दिखाता है।
