Get App

India VIX सबसे निचले स्तर के करीब, इनवेस्टर्स के लिए क्या है इसका मतलब?

इंडिया वीआईएक्स अभी 11 से थोड़ा ऊपर है, जो इसके हिस्टोरिकल लो लेवल के करीब है। ऐसा लगता है कि आगे कई बड़े इवेंट्स हैं। ऐसे में शॉर्ट टर्म में मार्केट में बड़ी गिरावट का ज्यादा रिस्क नहीं दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2023 पर 10:58 AM
India VIX सबसे निचले स्तर के करीब, इनवेस्टर्स के लिए क्या है इसका मतलब?
इंडिया वीआईएक्स को कंट्रारेरियन इंडिकेटर भी माना जाता है। जब यह उतार-चढ़ाव बढ़ने का संकेत देता है तो इनवेस्टर्स अपने हेज को बढ़ा सकते हैं।

दीपक जसानी

India VIX के अपने सबसे निचले स्तर के करीब पहुंच गया है। इसे इंडिया वोलेटिलिटी इंडेंक्स भी कहा जाता है। यह अगले 30 दिनों में निफ्टी में उतार-चढ़ाव को लेकर ट्रेडर्स की उम्मीदों के बारे में बताया है। इसे Fear Index भी कहा जाता है, क्योंकि इसके हाई होने पर मार्केट को लेकर डर बढ़ जाता है। इसके लो लेवल पर होने का मतलब है कि मार्केट में कॉन्फिडेंस का लेवल हाई है। इसके पिछले कई सालों में सबसे निचले स्तर पर होना बुल्स के लिए अच्छी खबर है। इसके और निफ्टी के बीच विपरीत संबंध है। आम तौर पर यह माना जाता है कि अगर VIX लो है तो मार्केट में गिरावट का रिस्क कम है।

इंडिया वीआईएक्स अभी 11 से थोड़ा ऊपर है, जो इसके हिस्टोरिकल लो लेवल के करीब है। ऐसा लगता है कि आगे कई बड़े इवेंट्स हैं। ऐसे में शॉर्ट टर्म में मार्केट में बड़ी गिरावट का ज्यादा रिस्क नहीं दिख रहा है। रूस-यूक्रेन लड़ाई, अमेरिका में इनफ्लेशन, रेट में वृद्धि आदि का मार्केट पर असर पहले ही पड़ चुका है। इंडियन मार्केट स्टेबल दिख रहा है। शॉर्ट टर्म में इसकी दिशा के बारे में अंदाजा लगाना मुमकिन है। अगर आईटी कंपनियों को छोड़ दिया जाए तो अब तक आए कंपनियों के नतीजे अच्छे रहे हैं। इससे मीडियम से लॉन्ग टर्म में शेयरों में निवेश बढ़ाने का भरोसा इनवेस्टर्स में दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें