14 फरवरी को बाजार में वोलैटिलिटी (उतार-चढ़ाव) और बढ़ती नजर आई। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव ने कच्चे तेल की सप्लाई से जुड़ी चिंता को बढ़ा दिया है। जिसके चलते क्रूड की कीमतें 7 साल से ज्यादा के शिखर पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के कारण अमेरिका में भी महंगाई और तेजी से बढ़ती नजर आ रही है जिसकी वजह से इस बात की उम्मीद बढ़ी है कि यूएस फेड महंगाई से निपटने के लिए ज्यादा जल्दी और तेजी से ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है।
