INDIAMART Q3 results : इंडियामार्ट (INDIAMART) ने 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2023-24 के तीसरी तिमाही में नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 81.9 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 113 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 28.2 फीसदी की गिरावट हुई है।