Get App

INDIAMART Q3 : मुनाफा 28.2% गिरा, नेट सब्सक्राइबर्स एडिशन 11.5% घटा

INDIAMART Q3 : 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड आय 305 करोड़ रुपए रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड आय 251 करोड़ रुपए पर रही थी। तीसरी तिमाही में कंपनी के कंसोलीडेटेड आय में सालाना आधार पर 21.4 फीसदी की बढ़त हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 4:13 PM
INDIAMART Q3 : मुनाफा 28.2% गिरा, नेट सब्सक्राइबर्स एडिशन 11.5% घटा
INDIAMART Q3 : 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में इंडियामार्ट की अन्य आय 42 करोड़ रुपए रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की अन्य आय 102.2 करोड़ रुपए रही थी

INDIAMART Q3 results : इंडियामार्ट (INDIAMART) ने 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2023-24 के तीसरी तिमाही में नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 81.9 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 113 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 28.2 फीसदी की गिरावट हुई है।

31 दिसंबर 2023 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड आय 305 करोड़ रुपए रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड आय 251 करोड़ रुपए पर रही थी। तीसरी तिमाही में कंपनी के कंसोलीडेटेड आय में सालाना आधार पर 21.4 फीसदी की बढ़त हुई है।

तीसरी तिमाही में इंडियामार्ट का EBITDA सालाना आधार पर 22.4 फीसदी की तेजी के साथ 85.9 करोड़ रुपए पर रहा है और ये पिछले साल के 70.2 करोड़ रुपए के मुकाबले 85.9 करोड़ रुपए पर रहा है। इस अवधि में कंपनी का मार्जिन 28 फीसदी पर सपाट रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें