निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। इस खरीदारी के चलते आज शेयर करीब 2 फीसदी उछल गए। खरीदारी का यह तेज रुझान बैंक के एक ऐलान के चलते हैं। बैंक ने आज ऐलान किया है कि इसका 24.76 करोड़ रुपये का नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) फ्रॉड है और इसकी जानकारी केंद्रीय बैंक RBI को भेज दी गई है। इसमें से 16.20 करोड़ रुपये का एनपीए समसरापू पोलाराजू, समसरापू नरसिम्हा राजू और माहेश्वरी कंस्ट्रक्शन्स एंड इंजीनियरिंग वर्क्स का है जिन्हें फर्जी डॉक्यूमेंट्स दाखिल किए थे और फंड डाइवर्ट किया।
इसके अलावा एसवी एक्सपोर्ट्स के फंड डाइवर्जन से 8.56 करोड़ रुपये का एनपीए बन गया। इन फ्रॉड के ऐलान के चलते इंडियन बैंक के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 3.38 फीसदी उछलकर 431.65 रुपये पर पहुंच गए। दिन के आखिरी में यह 3.04 फीसदी की बढ़त के साथ 430.25 रुपये (Indian Bank Share Price) पर बंद हुआ है।
एक कारोबारी सौदे ने भी बनाया पॉजिटिव माहौल
इंडियन बैंक के शेयरों को लेकर एक कारोबारी सौदे ने भी पॉजिटिव माहौल तैयार किया है। पिछले हफ्ते 13 अक्टूबर को इसने टाटा मोटर्स की सब्सिडियरीज के साथ अपने डिजिटल सप्लाई-चेन फाइनेंस प्लेटफॉर्म के जरिए इंवेंटरी फाइनेंसिंग सॉल्यूशन्स के लिए सौदा किया। इस साझेदारी के तहत टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के ऑथराइज्ड डीलर्स को इंडियन बैंक फाइनेंसिंग सर्विसेज मुहैया कराएगा।
Indian Bank के शेयरों ने रिटर्न कैसा दिया है?
इंडियन बैंक के शेयर पिछले साल 14 अक्टूबर 2022 को एक साल के निचले स्तर 191.10 रुपये पर थे। इसके बाद 11 महीने में यह 133 फीसदी से अधिक उछलकर 27 सितंबर 2023 को 446.15 रुपये पर पहुंच गया। इसके शेयरों के लिए यह रिकॉर्ड हाई है। हालांकि इस हाई से फिलहाल यह करीब 5 फीसदी डाउनसाइड है। इस साल यह 43 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है जबकि इस दौरान निफ्टी 50 महज 8 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा यानी कि इंडियन बैंक की तेजी ने निफ्टी 50 को भी पछाड़ दिया।