MCX New Platform: देश के सबसे बड़ा कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर आज 9 की बजाय 10:45 बजे से ट्रेडिंग शुरू हुई। इसकी वजह ये है कि इसके ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में बदलाव हुआ है। हालांकि यह टाइमिंग सिर्फ आज के लिए ही थी और मंगलवार से सुबह 9 बजे से ही यानी पहले के टाइम पर ही ट्रेडिंग शुरू होगी। MCX ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी। कंपनी ने इससे पहले 10 अक्टूबर को वेब आधारित कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म (CDP) को लॉन्च किया था और उसके एक दिन पहले सेबी के टेक पैनल से हरी झंडी मिली थी।
रविवार को हुई थी मॉक ट्रेडिंग
MCX के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के लिए रविवार 15 अक्टूबर को मॉक ट्रेडिंग हुई थी। इसमें मेंबर्स को हिस्सा लेने, सेटअप वैलिडेट करने और कनेक्शन की मंजूरी दी गई थी। मॉक ट्रे़डिंग के लिए मेंबर्स ने नए फ्रंट-एंड सेट-अप MCX ट्रेड स्टेशन (MTS) और न्यूममेंबर एडमिन टर्मिनल MCS (मेंबर कंट्रोल स्टेशन) के लिए 14 अक्टूबर ही से लॉग इन कर सकते थे।
TCS ने बनाया है नया प्लेटफॉर्म
एमसीएक्स का नया प्लेटफॉर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बनाया है जबकि पहले इसकी ट्रेडिंग 63मून्स की टेक्नोलॉजी पर होती थी। MCX और 63Moons के बीच 2014 में डील हुई थी और यह सितंबर 2022 तक ही चली थी। इसके बाद इस डील को कई बार आगे बढ़ाया गया था। इससे पहले ही दिसंबर 2021 में टीसीएस को एमसीएक्स ने टेक्नोलॉजी पार्टनर के लिए चुन लिया था।
MCX के शेयरों पर पॉजिटिव असर
नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के शुरू होने का आज एमसीएक्स के शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिख रहा है। कमजोर मार्केट में भी बीएसई पर 3.08 फीसदी की बढ़त के साथ 2196.60 रुपये (MCX Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी उछलकर 2216.90 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। करीब पांच महीने पहले 22 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,289.20 रुपये पर था।