भारतीय बैंकिंग सेक्टर में तेजी जारी, निवेश में बने रहने पर फायदा: Emkay Global

कृष्ण कुमार करवा ने कहा कि बाजार के इस मजबूत प्रदर्शन में कंपनियों के अच्छे नतीजों और सरकार की नीतियों का योगदान है

अपडेटेड Nov 10, 2022 पर 1:09 PM
Story continues below Advertisement
हम अपने 52 वीक हाई के करीब हैं। बाजार की इस मजबूती की वजह कंपनियों का अच्छा प्रदर्शन और सरकार की अच्छी नीतियां हैं। ये बाजार के लिए अगले 3-5 साल के नजरिए से शुभ संकेत है

हाल के दिनों में भारतीय बैंकिंग सेक्टर ने दूसरे सेक्टरों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। ये निवेशकों का पसंदीदा सेक्टर बना हुआ है। ये बातें Emkay Global के कृष्ण कुमार करवा (Krishna Kumar Karwa) ने कही हैं। CNBC TV18 को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि "बैंकिंग सेक्टर लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रहा है। निवेशकों के बैंकिंग शेयरों में अपना निवेश बनाए रखना चाहिए"। करवा का मानना है कि बैंकिंग सेक्टर के निवेशकों को अगले दो सालों में कम से कम 15 से 20 फीसदी कम्पाउंडेड रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

बैंकिंग सेक्टर में अगले दो साल में 15 से 20 फीसदी कम्पाउंडेड रिटर्न मुमकिन

उन्होंने कहा कि जहां बड़े प्राइवेट बैंकों ने लगभग 15 फीसदी रिटर्न दिया है, वहीं सरकारी बैंकों ने लगभग 30 से 40 फीसदी का हाई रिटर्न दिया है। ऐसे में निवेशकों को जोरदार रिटर्न के लिए सरकारी बैंकों में अपनी निवेश बनाए रखना चाहिए। कृष्ण कुमार करवा ने कहा "बैंकिंग शेयरों में मजबूती बनी हुई है और अगले 2 साल के नजरिए से देखें तो निवेशकों को इस अवधि में कम से कम 15 से 20 फीसदी कम्पाउंडेड रिटर्न मिलना चाहिए"। उन्होनें आगे कहा कि " एग्रेसिव निवेशकों को सरकारी बैंकों के साथ ही टीयर 2 या टीयर 3 प्राइवेट बैंकों में भी निवेश के मौके तलाशने चाहिए। इनमें काफी अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं"।


डिजिटल मैन्यूफैक्टरिंग से जुड़े शेयर भी पसंद

फाइनेंशियल सर्विसेज के अलावा कृष्ण कुमार करवा को डिजिटल मैन्यूफैक्टरिंग से जुड़े शेयर भी पसंद हैं। उनका कहना है कि कैपेक्स साइकिल में तेजी आने के साथ ही डिजिटल मैन्यूफैक्टरिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी आ रही है। निवेशकों को उनकी इस सेक्टर में और निवेश की सलाह है।

सरकारी बैंकों के बारे में बात करते हुए करवा ने कहा कि उनकी बैलेंस शीट की क्वालिटी बहुत अच्छी है। इसके साथ ही डिपॉजिट जुटाने की उनकी मजबूत क्षमता उनको खास बनाती है। उन्होंने आगे कहा "सरकारी बैंकों की फ्रेंचाइजी काफी मजबूत है। डिपॉजिट जमा करने के क्षमता के लिहाज से ये कुछ मध्यम अवधि, मध्य स्तर के निजी बैंकों से भी बेहतर साबित हो सकते हैं"।

Nifty में जल्द ही 18600 का स्तर मुमकिन, गिरावट पर खरीद की रणनीति पर रहें कायम: राजेश पालवीय

अगले 2-3 साल बाजार में रहेगी अच्छी तेजी

भारतीय बाजारों पर टिप्पणी करते हुए करवा ने कहा कि बाजार के इस मजबूत प्रदर्शन में कंपनियों के अच्छे नतीजों और सरकार की नीतियों का योगदान है। उन्होंने कहा "हम अपने 52 वीक हाई के करीब हैं। बाजार की इस मजबूती की वजह कंपनियों का अच्छा प्रदर्शन और सरकार की अच्छी नीतियां हैं। ये बाजार के लिए अगले 3-5 साल के नजरिए से शुभ संकेत है"।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Nov 10, 2022 1:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।