Get App

ट्रंप के टैरिफ से इस सेक्टर को मिल सकती है राहत, डिक्सन टेक समेत इन शेयरों पर 15 अप्रैल को रहेगी नजर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पर लगाए टैरिफ की समीक्षा करने की बात कही है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके चलते डिक्सन टेक्नोलॉजीज, केन्स टेक, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट, अंबर एंटरप्राइजेज, सिरमा SGS जैसी घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के शेयर कल 15 अप्रैल को सुर्खियों में रह सकते हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 5:09 PM
ट्रंप के टैरिफ से इस सेक्टर को मिल सकती है राहत, डिक्सन टेक समेत इन शेयरों पर 15 अप्रैल को रहेगी नजर
Dixon Tech Shares: शुक्रवार को डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 7% चढ़कर 14,260 रुपये पर बंद हुए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पर लगाए टैरिफ की समीक्षा करने की बात कही है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके चलते डिक्सन टेक्नोलॉजीज, केन्स टेक, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट, अंबर एंटरप्राइजेज, सिरमा SGS जैसी घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के शेयर कल 15 अप्रैल को सुर्खियों में रह सकते हैं।

ट्रंप का बयान और टैरिफ नीति में बदलाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह इस हफ्ते सेमीकंडक्टर्स और पूरे इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन पर टैरिफ की समीक्षा करेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, “हम सेमीकंडक्टर्स और पूरी इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन पर राष्ट्रीय सुरक्षा टैरिफ जांच शुरू कर रहे हैं।”

ट्रंप का यह बयान उस घोषणा के दो दिन बाद आया है, जब उन्होंने चीन से आयात होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर 125% टैरिफ और ग्लोबल रूप से 10% फ्लैट टैरिफ से कुछ उत्पादों को अस्थायी रूप से छूट देने की घोषणा की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें