Get App

Indian Hotels share price : नतीजों के बाद 6% से ज्यादा भागा इंडियन होटल्स, मैनेजमेंट से जानिए आगे का प्लान

Indian Hotels stock :कंपनी के MD & CEO पुनीत चटवाल ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजे कंपनी के लिए काफी अहम हैं। तीसरी तिमाही नतीजों को लेकर कंपनी ऑप्टीमिस्टिक है। कोविड के बाद से TAJ ब्रांड की डिमांड ग्रोथ बढ़ी है। GINGER ब्रांड से 40 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 12:58 PM
Indian Hotels share price : नतीजों के बाद 6% से ज्यादा भागा इंडियन होटल्स, मैनेजमेंट से जानिए आगे का प्लान
इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में करीब 6 फीसदी और 1 महीने में 6.5 फीसदी रिटर्न दिया है। इस साल अब तक इस शेयर में 66 फीसदी की तेजी देखने को मिली है

Indian Hotels stocks : नतीजों के बाद आज इंडियन होटल्स के मैनेजमेंट ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बात की। दूसरे तिमाही में कंपनी के नतीजे शानदार रहे है। Q2 में कंपनी की आय 27 फीसदी बढ़ी है। 307 करोड़ रुपए के एकमुश्त गेन से मुनाफा 3 गुना से ज्यादा बढ़ा है। EBITDA ग्रोथ 41 फीसदी और मार्जिन 3 फीसदी बढ़कर 27.5 फीसदी रही है। इस अवधि में ऑक्यूपेंसी भी 71 फीसदी रही है। नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर बातचीत करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ साथ जुड़े कंपनी के MD & CEO पुनीत चटवाल।

H2 आउटलुक

कपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 के दूसरी छमाही में डबल डिजिट आय ग्रोथ संभव है। दूसरी छमाही में 30 फीसदी ज्यादा शादियां होने की उम्मीद है। वहीं, विदेशी टूरिस्ट ग्रोथ 8-9 फीसदी रहने की उम्मीद है। घरेलू टूरिज्म और फैस्टिव सीजन से डिमांड मजबूत रहने की संभावना है।

कंपनी के MD & CEO पुनीत चटवाल ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजे कंपनी के लिए काफी अहम हैं। तीसरी तिमाही नतीजों को लेकर कंपनी ऑप्टीमिस्टिक है। कंपनी की आय का बड़ा हिस्सा TAJ ब्रांड से आता है। कोविड के बाद से TAJ ब्रांड की डिमांड ग्रोथ बढ़ी है। GINGER ब्रांड से 40 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ हुई है। आय और मुनाफा ग्रोथ में जिंजर का भी बड़ा योगदान है। ताज के बाद अब GINGER ब्रांड तेजी से आगे बढ़ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें