Indian Hotels stocks : नतीजों के बाद आज इंडियन होटल्स के मैनेजमेंट ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बात की। दूसरे तिमाही में कंपनी के नतीजे शानदार रहे है। Q2 में कंपनी की आय 27 फीसदी बढ़ी है। 307 करोड़ रुपए के एकमुश्त गेन से मुनाफा 3 गुना से ज्यादा बढ़ा है। EBITDA ग्रोथ 41 फीसदी और मार्जिन 3 फीसदी बढ़कर 27.5 फीसदी रही है। इस अवधि में ऑक्यूपेंसी भी 71 फीसदी रही है। नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर बातचीत करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ साथ जुड़े कंपनी के MD & CEO पुनीत चटवाल।
