Share Markets after Election Results: 4 जून को चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद एक महीने के अंदर भारतीय शेयर बाजारों में 11 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। यह भारतीय शेयरों में विदेशी निवेशकों की नए सिरे से जगी दिलचस्पी से प्रेरित एक मजबूत रैली का परिणाम है। शेयर बाजारों में आई 11 प्रतिशत की तेजी, मई 2019 और मई 2014 के बाद से चुनाव के बाद दर्ज किया गया सबसे मजबूत उछाल है। मई 2019 में आम चुनावों के एक महीने बाद बाजारों में 0.1 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई, जबकि मई 2014 में बाजार 5.8 प्रतिशत तक बढ़ गए थे। अब तक का सबसे ज्यादा गेन मई 2009 में दर्ज किया गया, जब चुनाव परिणामों के एक महीने बाद शेयर बाजारों में लगभग 22 प्रतिशत की रैली आई थी।