Indian Oil shares: सरकारी ऑयल रिफाइनरी कंपनी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तरों से करीब 49 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। मार्च तिमाही में इंडियन ऑयल के रिफाइनिंग बिजनेस का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसे कंपनी को अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। नतीजों के बाद अब ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी की अर्निंग्स अनुमानों को बढ़ा दिया है।
