Get App

49% तक बढ़ सकता है इस सरकारी कंपनी का शेयर, तिमाही नतीजे शानदार, 205 रुपये का मिला टारगेट

Indian Oil shares: सरकारी ऑयल रिफाइनरी कंपनी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तरों से करीब 49 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। मार्च तिमाही में इंडियन ऑयल के रिफाइनिंग बिजनेस का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसे कंपनी को अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 02, 2025 पर 10:10 AM
49% तक बढ़ सकता है इस सरकारी कंपनी का शेयर, तिमाही नतीजे शानदार, 205 रुपये का मिला टारगेट
Indian Oil shares: मॉर्गन स्टैनली ने इंडियन ऑयल के शेयर को अगले 30 दिनों के लिए 'टैक्टिकल प्ले' बताया है

Indian Oil shares: सरकारी ऑयल रिफाइनरी कंपनी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तरों से करीब 49 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। मार्च तिमाही में इंडियन ऑयल के रिफाइनिंग बिजनेस का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसे कंपनी को अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। नतीजों के बाद अब ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी की अर्निंग्स अनुमानों को बढ़ा दिया है।

जेफरीज ने अनुमान में किया इजाफा

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि अप्रैल में क्रूड ऑयल के दाम में 10 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट के कारण इंडियन ऑयल को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन्वेंटरी लॉस हो सकता है। हालांकि, रिफाइनिंग मार्जिन में कुछ कमजोरी आई है, लेकिन कंपनी के मार्केटिंग मार्जिन में तेज उछाल दर्ज किया गया है।

जेफरीज ने मार्च तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन ऑयल के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) के अनुमानों में क्रमश: 15% और 17% की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट के चलते मार्केटिंग मार्जिन में हुई बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें